नवनिर्वाचित पार्षदों ने रखी मांग
Advertisement
खुले मैदान में हो मेयर का चुनाव
नवनिर्वाचित पार्षदों ने रखी मांग दरभंगा : नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों का एक शिष्टमंडल शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से मिला. पार्षदों का कहना था कि नगर निगम चुनाव में जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है. जनता की उम्मीद पर नगर के विकास एवं जन समस्याओं के निदान के लिए उनका प्रतिनिधित्व […]
दरभंगा : नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों का एक शिष्टमंडल शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से मिला. पार्षदों का कहना था कि नगर निगम चुनाव में जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है. जनता की उम्मीद पर नगर के विकास एवं जन समस्याओं के निदान के लिए उनका प्रतिनिधित्व करने आए हैं. जनता का काम जनता को दिखे. जनसेवक जनता के सामने अपने कर्तव्यों की शपथ लें तथा लोकतांत्रिक पद्धति से अपना नेता चुनें. इसे लेकर डीएम से खुले मैदान में शपथ ग्रहण कराने का आग्रह पार्षदों ने किया. बताया जाता है कि अगर ऐसा होता है तो निगम के इतिहास में यह पहला शपथ ग्रहण समारोह होगा.
डीएम से 25 नवनिर्वाचित पार्षदों ने मुलाकात की. मिलने वालों में पार्षद मधुबाला सिन्हा, मंजू देवी, शबाना खातून, अजय कुमार जलान, अजय महतो, शंकर प्रसाद जायसवाल, अमोला महतो, परशुराम गुप्ता, बेला देवी, वैजयंती देवी, मुन्नीदेवी, रीता देवी, विनोद मंडल, गीता देवी, नुजहत परवीन, सोहन यादव, आशा किशोर प्रजापति, इशरत जहां, देवकी देवी, निशा कुमारी आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement