निर्देश सोच-समझ कर बनें जमानतदार, वरना कार्रवाई, एटीएम फ्रॉड मामले में चलेगा विशेष अभियान
Advertisement
जेल से छूटे अपराधियों पर कसें नकेल
निर्देश सोच-समझ कर बनें जमानतदार, वरना कार्रवाई, एटीएम फ्रॉड मामले में चलेगा विशेष अभियान दरभंगा : एएसपी दिलनवाज अहमद गुरुवार को लहेरियासराय थाना में सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये. एएसपी ने थानाध्यक्षों […]
दरभंगा : एएसपी दिलनवाज अहमद गुरुवार को लहेरियासराय थाना में सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये.
एएसपी ने थानाध्यक्षों को जेल से छूटे अपराधियों की सूची बनाने और जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के विरूद्ध तत्काल धारा 110 की कार्रवाई करने के आदेश दिये. साथ ही जमानत के शर्त का उल्लंघन करने पर जमानतदार एवं अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. एएसपी ने जमानतदारों को भी आगाह किया कि अगर कोई आदतन अपराधी है तो उसका जमानतदार सोंच-समझकर बनें. वर्ना उनके विरूद्ध भी कार्रवाई हो सकती है.
इधर जिला में बढ़ते एटीएम फ्रॉड मामले में विशेष अभियान चलाकर अपराधी की धर-पकड़ के लिये भी विशेष निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एटीएम फ्रॉड मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी सत्य वीर सिंह ने कमतौल एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम झारखंड के जामतारा में भेजी थी. पुलिस को वहां एटीएम फ्रॉड मामले में काफी सुराग मिले हैं. इसको लेकर पुलिस गंभीर है. एटीएम फ्रॉड मामले को लेकर पुलिस जामताड़ा से दरभंगा का कनेक्शन ढूंढकर विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिये सभी थानाध्यक्षों को निर्देश
दिये गये हैं.
इसके अलावा बैठक में डकैत गिरोह पर निगरानी, गश्ती में मुस्तैदी, कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. बैठक में विवि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, सदर थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह, बेता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, कोतवाली ओपी अध्यक्ष महेश्वर कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
सरकार ने छात्रों का भविष्य किया बरबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement