Advertisement
दवा दुकानें रहीं बंद हलकान रहे मरीज
दरभंगा : पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक की सभी दवा दुकाने बंद रही. दवा दुकानों के बंद रहने के कारण आज मरीज व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दवा के लिए परिजन शहर में […]
दरभंगा : पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक की सभी दवा दुकाने बंद रही. दवा दुकानों के बंद रहने के कारण आज मरीज व उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दवा के लिए परिजन शहर में भटकते नजर आये लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल रही थी. सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल व नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को हो रही थी.
दवा के लिये मरीज व उनके परिजनों की बेचैनी के बाद भी चाहकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर पा रहे थे. दवा नहीं मिलने पर कई मरीजों के परिजन दवा दुकानों के सामने लोगों से गुहार लगाते रहे. इस बीच लोगों को पता चला कि कहीं-कहीं जरूरतमंद मरीजों के लिए कुछ दुकाने खोली गई है. मरीज के परिजन जब वहां दवा लेने पहुंचते थे तो वहां की भीड़ व लंबी लाइन देखने के बाद उनके होश पाख्ता हो जाते थे. हाल यह रहा कि किसी तरह कुछ मरीज के परिजन दवा लेने में कामयाब रहे. बांकी मरीज व उनके परिजन को वहां भी मायूसी ही हाथ लग रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement