दरभंगा : चुलाई शराब तैयार करने के लिए मिट्टी खोदकर अंदर में रखे गये 65 टीना गुड़ के साथ ही साढ़े चार लीटर अर्द्धनिर्मित चुलाई शराब एक्साइज की टीम ने शनिवार को बरामद की. हालांकि किसी की इसमें गिरफ्तारी नहीं हो सकी. टीम ने वहीं पर सामग्री को नष्ट कर दिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षण गणेश प्रसाद ने बताया कि सदर प्रखंड के रामशाला में नहर किनारे मिट्टी के नीचे छिपाकर चुलाई शराब की सामग्री रखने की सूचना मिली.
सदर थाना के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मारा. मिट्टी को खोदा गया तो उसके नीचे 15 लीटर के 65 टीने में सड़ाने के लिए गुड़ रखा हुआ था. वहीं साढ़े चार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब भी प्लास्टिक के बोतल में रखी मिली.