निगम चुनाव. 213 बूथों के लिए बनायी गयी 213 पोलिंग पार्टी
Advertisement
इवीएम ले बूथ पर पहुंचे कर्मी
निगम चुनाव. 213 बूथों के लिए बनायी गयी 213 पोलिंग पार्टी दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद का मतदान कल 21 मई को होगा. प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ, भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. शनिवार की सुबह आठ बजे ही दरभंगा क्लब लहेरियासराय स्थित डिस्पैच सेंटर पर […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद का मतदान कल 21 मई को होगा. प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ, भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है. शनिवार की सुबह आठ बजे ही दरभंगा क्लब लहेरियासराय स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान दलों की टीम चुनाव संबंधी सामान्य एवं स्पेशल पैकेट लेने पहुंचे.
चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान कर गये. डिस्पैच सेंटर पर 107 टेबुल लगाया गया था. दरभंगा क्लब स्थित डिस्पैच केंद्र के नोडल पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए 213 बूथों के लिए 213 पोलिंग पार्टी बनायी गयी है. सभी उपस्थित कर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र एवं अग्रिम राशि उपलब्ध कराने के उपरांत सामान्य एवं विशेष चुनाव संबंधी पैकेट दिया गया. वाहन कोषांग से वाहन लेकर नियुक्ति पत्र में चिह्नित मतदान केंद्र की ओर मतदान दल प्रस्थान कर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement