दरभंगा : होमगार्ड्स जवान हड़ताल के 62वें दिन गुरुवार को लहेरियासराय के विभिन्न चौक-चौराहों पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. हड़ताली जवानों ने कमला नेहरू लाइब्रेरी परिसर से अर्द्धनग्न होकर निकले. ये लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बस स्टैंड, पंडासराय, आरएस टैंक, आयुक्त आदि कार्यालय होते हुए समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव कर रहे थे. संघ के नेताओं का कहना था कि वे लोग गत 11 मार्च से बिहार पुलिस के समान वेतनादि सुविधा को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, किंतु सरकार न्यायादेश का पालन नहीं कर रही है. ऐसे में अपनी आवाज उनतक पहुंचाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन पर मजबूर हुए हैं. मौके पर दारोगा प्रसाद राय, राम विलास यादव, जयकिशोर यादव, बैद्यनाथ सिंह, सुरेश यादव, मो वसीम, मंजूला कुमारी आदि ने विचार रखा.