दरभंगा : सोनकी ओपी अंतर्गत सहिला मोड़ के पीछे जनता ईंट भट्ठा के सामने गुरुवार को मैजिक और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में भटियारीसराय हनुमानगर के मो. तसलीम के 22 वर्षीय पुत्र मो. चांद, घनश्यामपुर थाना के कुमरौल गांव के ताराकांत की 50 वर्षीया पत्नी रेणु देवी,
बहेड़ी थाना के मठराही गांव के राम ललित सिंह एवं पुत्र मंजेश कुमार शामिल हैं. घायलों को सोनकी ओपी अध्यक्ष धर्मपाल ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है. वहीं बाइक पर पीछे बैठे मंजेश कुमार ने बताया कि वह बाइक लगा रहा था, पीछे से तेजी से आ रहे मैजिक ने ठोकर मार दिया.