10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आपके द्वार. मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने खुल कर रखीं अपनी बातें

दरभंगा : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रभात खबर वार्ड 10 के लोगों के द्वार पहुंचा. समस्या के मकड़जाल में सालों से उलझे लोगों को ‘मंच’ दिया. मौका मिलते ही लोगों की परेशानी छलक पड़ी. समस्या से आजिज लोगों ने न केवल खुलकर वार्ड में व्याप्त समस्या को प्रभात खबर से साझा किया, बल्कि योग्य, […]

दरभंगा : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रभात खबर वार्ड 10 के लोगों के द्वार पहुंचा. समस्या के मकड़जाल में सालों से उलझे लोगों को ‘मंच’ दिया. मौका मिलते ही लोगों की परेशानी छलक पड़ी. समस्या से आजिज लोगों ने न केवल खुलकर वार्ड में व्याप्त समस्या को प्रभात खबर से साझा किया, बल्कि योग्य, कर्मठ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी को अबकी चुनकर भेजने की बात कही. मौके पर वार्डवासियों ने मतदान में निश्चत रूप से शामिल होने का भी संकल्प लिया.

लोगों का कहना था कि निगम के 48 वार्डों में वार्ड नंबर 10 को सबसे प्रमुख वार्ड माना जाता है, लेकिन जो विकास यहां होनी चाहिए थी, क्षेत्रवासियों को जिस सुविधा की दरकार थी वह मयस्सर नहीं हो सकी. व्यवसायिक दृष्टि से निगम को सबसे अधिक राजस्व इसी क्षेत्र से मिलता है. मालूम हो कि शहर की हृदय स्थली दरभंगा टावर व इसके आस-पास का इलाका इस वार्ड में आता है. इसके बावजूद लोगों को साफ-सफाई, कचरे का उठाव, नाला उड़ाही नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं अधिकांश क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में रहने के कारण लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. लोगों का कहना है कि राशन-किरोसीन में डीलरों की ओर से धांधली की जाती है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. दशकों बाद भी इस वार्ड गलियों में सड़क निर्माण छोड़ कहीं कुछ उल्लेखनीय नहीं हुआ. चुनाव के कुछ दिन शेष बचे हैं अब जाकर कहीं-कहीं लाइट लगाई जा रही है. लोगों का कहना था कि चुनाव के बाद भी लोगों का दर्द समझनेवाले को ही इस बार चुनेंगे.
चुनाव के बाद भी दर्द समझनेवाले को ही चुनेंगे
इंदू देवी- चापाकल और लाइट छोड़कर लोगों को कोई सुविधा नगर निगम की ओर से नहीं मिलती है. कचरा कभी-कभी ही उठाया जाता है. नाला की सफाई तो होती ही नहीं है.
महेंद्र महतो- वार्ड का विकास गली की सड़क निर्माण छोड़कर कुछ भी नहीं हुआ है. उम्मीद के मुताबिक वार्ड का विकास नहीं हो सका. कई लोगों का आवास योजना के लिए कागजात जमा लिये गये, लेकिन लाभ नहीं दिया गया.
संतोष शर्मा- वर्षों बाद भी वार्ड में विकास नहीं हुआ. निगम की योजना की भनक भी हम लोगों को सहज रूप से नहीं लग पाती. अलुआ गद्दी में नाला नहीं रहने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती. इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मोहन महतो- राशन-किरोसीन में धांधली की जाती है. शिकायत करने पर कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ. कर्मियों का दर्शन भी दुर्लभ है.
महावीर शर्मा- वार्ड में विकास के नाम पर केवल गली-मुहल्ले में सड़कों का निर्माण हुआ है. बांकी सब नदारद है. नाला की उड़ाही नहीं होने के कारण बरसात में लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ता है. लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने से सांस लेना भी दूभर हो जाता है. शंकर शाह के बगल से मकसुद्दी लाल के घर तक बने मुख्य नाला की सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें