25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर के प्रमुख नालों की साफ-सफाई में जुटा निगम

दरभंगा : शहर में बरसात में जलजमाव की समस्या नहीं हो इसको लेकर निगम सतर्क हो गया है. सभी बड़े नालों की साफ-सफाई की जा रही है. छोटे नालों की भी उड़ाही में मजदूर जुटे हैं. शनिवार को भठियारीसराय मोहल्ले में मुख्य नाला की हो रही उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार […]

दरभंगा : शहर में बरसात में जलजमाव की समस्या नहीं हो इसको लेकर निगम सतर्क हो गया है. सभी बड़े नालों की साफ-सफाई की जा रही है. छोटे नालों की भी उड़ाही में मजदूर जुटे हैं. शनिवार को भठियारीसराय मोहल्ले में मुख्य नाला की हो रही उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कल्वर्ट के भीतर झांक कर किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया.

इस दौरान श्री सिंह ने मजदूरों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. नगर आयुक्त ने सुबह आठ बजे से दोपहर के एक बजे तक विभिन्न नाला के सफाई कार्य का जायजा लिया़ बता दें कि नगर को तीन जोन में बांट कर सफाई कार्य चल रहा है. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त श्री सिंह जोन तीन के बलभद्रपुर ब्रहम स्थान के पीछे, जोन एक के आयकर चौराहा स्थित मुख्य नाला एवं जोन दो के भटियारीसराय में नाला उड़ाही का जायजा लिया़ मौके पर जोन प्रभारी व मजदूरों को गहन साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिये.
उन्होंने गंगासागर पोखर में क्षमता से अधिक पानी रहने को लेकर मुख्य मार्ग पर पीडब्लयूडी द्वारा निर्मित कल्वर्ट के बेंड की उंचाई को कटर मशीन से काटकर दो फीट नीचे करने का आदेश नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा को दिया. आयुक्त ने नाला उड़ाही में लगे मजदूरों की हाजरी बही से उपस्थिति का भी मिलान किया. इसमें जोन तीन में 16 मजदूरों में 14, जोन दो में 16 में 12 एवं जोन एक में 16 में 12 मजदूर ही उपस्थित पाये गये. अनुपस्थित पाये गये कर्मियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश श्री सिंह ने दिया.
नगर आयुक्त ने किया स्थलों का निरीक्षण
गायब 10 मजदूरों का एक दिन का वेतन कटा
मजदूरों को दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें