दरभंगा : ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के 10 मई तक के जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आठ से नौ मई के आसपास तराई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने की संभावना है. मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण जिलों में अनेक स्थानों पर पांच से 10 मिमी वर्षा हो सकती है. वहीं मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, बेगुसराय, वैशाली व समस्तीपुर जिलों में इस अवधि में हल्की वर्षा हो सकती है.
वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रहेगी. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 15 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. यह जानकारी नोडल पदाधिकारी ए सतार ने दी है.