दहेज में बाइक व रुपये की मांग पर फूटा गुस्सा
Advertisement
महिलाओं के संग ससुर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दहेज में बाइक व रुपये की मांग पर फूटा गुस्सा बिरौल : दहेज में बाइक व रुपये की मांग से अाजीज हो चुकी इरफाना खातून उस समय आक्रोशित हो उठी, जब उसके ससुर सुलेमान अंसारी थाने से महज कुछ ही दूरी पर प्रखंड परिसर में एक अधिवक्ता के झोंपड़ीनुमा कार्यालय में बैठे नजर आये. उसे […]
बिरौल : दहेज में बाइक व रुपये की मांग से अाजीज हो चुकी इरफाना खातून उस समय आक्रोशित हो उठी, जब उसके ससुर सुलेमान अंसारी थाने से महज कुछ ही दूरी पर प्रखंड परिसर में एक अधिवक्ता के झोंपड़ीनुमा कार्यालय में बैठे नजर आये. उसे देखते ही इरफाना के साथ आयी महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. इरफाना ने महिलाओं के साथ उसी स्थल पर अपने ससुर को घेर लिया. इसके बाद सभी महिलाओं ने चप्पल खोल कर दनादन मरना शुरू कर दिया.
इसी बीच वहां से किसी तरह जान बचा कर थाने की ओर भाग रहे सुलेमान को भागते देख कर आक्रोशित महिलाओं ने थाने तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पीड़िता इरफाना खातून के अनुसार रविवार को ससुर मो सुलेमान ने अपने पिता से तीन लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल मांग कर लाने को कहा था. इस बात का जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया, तो ससुर आगबबूला हो गये और घर के एक किनारे में गैलन में भरे केरोसिन का डब्बा खोल कर उसे व बच्ची को जला कर मार देने का प्रयास किया. इसके बाद ससुर से किसी तरह जान बचा कर वह भागी और मायके पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement