सफलता. गिरफ्तार कुरियर ने कारोबार में लगे सफेदपोशों के नामों का किया खुलासा
Advertisement
आॅल्टो कार से 44 बोतल शराब जब्त
सफलता. गिरफ्तार कुरियर ने कारोबार में लगे सफेदपोशों के नामों का किया खुलासा दरभंगा : सिनुआर गांव में सोमवार की रात सिनुआरा गांव में शराब की बड़ी डील की सूचना पर एक तरफ जहां बदमाश उसे लूटने की फिराक में वहां पहुंचे थे वहीं सूचना पर पुलिस कारोबारी को दबोचने के लिये छापेमारी की. पुलिस […]
दरभंगा : सिनुआर गांव में सोमवार की रात सिनुआरा गांव में शराब की बड़ी डील की सूचना पर एक तरफ जहां बदमाश उसे लूटने की फिराक में वहां पहुंचे थे वहीं सूचना पर पुलिस कारोबारी को दबोचने के लिये छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही जहां शराब का डील करने वाले कारोबारी भाग निकले वहीं बदमाश भी गिरते-पड़ते रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगे. इधर पुलिस शक के आधार पर काले रंग की यूपी नंबर की एक ऑल्टो कार का पीछा की. पुलिस के पीछा करने पर कार सवार रमपुरा स्कूल के समीप कार छोड़कर भाग निकला.
तलाशी के क्रम में पुलिस ने कार से दो कार्टन बलेंडर प्राइड शराब बरामद की. वहीं स्कूटी से भाग रहे शराब कारोबारी का एक कुरियर डरहार निवासी जगन्नाथ चौधरी के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही शराब लूटने आये बदमाशों की दो बाइक भी बरामद की. पूछताछ में विकास ने बताया कि कार पर शराब कारोबारी रौशन था, जो पुलिस के डर से भाग गया. उसने पुलिस को शराब कारोबार में लगे कई सफेदपोशों के नामों का भी खुलासा किया. इस संबंध में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शराब कारोबार में लगे कई कारोबारियों के नामों का खुलासा हुआ है. इनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
नशे की हालत में गिरफ्तार : बहादुरपुर पुलिस सोमवार की रात होरलपट्टी गांव में छापेमारी कर शोभित चौधरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह ने बताया कि शोभित चौधरी दो महीने पहले 53 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किये गये थे. इस मामले में हाल में ही वे जेल से रिहा हुये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement