निकाय चुनाव . पांचवें दिन 30 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर, गाजे-बाजे के साथ आये प्रत्याशी
Advertisement
54 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा
निकाय चुनाव . पांचवें दिन 30 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर, गाजे-बाजे के साथ आये प्रत्याशी दरभंगा : निगम चुनाव के पांचवें दिन 54 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं 30 लोगों ने नामांकन में शामिल होने के लिए नाजिर रसीद कटाया. ढोल, गाजे, बाजे, मोटरकार, मोटर साइकिल, जुलूस आदि पर प्रतिबंध के बावजूद […]
दरभंगा : निगम चुनाव के पांचवें दिन 54 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं 30 लोगों ने नामांकन में शामिल होने के लिए नाजिर रसीद कटाया. ढोल, गाजे, बाजे, मोटरकार, मोटर साइकिल, जुलूस आदि पर प्रतिबंध के बावजूद समर्थकों की भी़ बेपरवाह नारे लगाते नामांकन स्थल तक आने का प्रयास करती रही.
विधि-व्यवस्था सख्त होने के कारण ऐसा नहीं हो रहा था. हेल्प डेस्क से इसको लेकर निर्देश भी दिये जा रहे थे. सोमवार को वार्ड संख्या एक से नैयर खातुन, पलती देवी, वार्ड संख्या दो से उषा देवी वं चंद्रकला देवी ने दो सेट में नामांकन किया. वार्ड संख्या तीन से कुलशुम, वार्ड संख्या छह से शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ नारद यादव, सात से बैजंती देवी ने नामांकन किया. वार्ड संख्या आठ से ज्योति कुमारी, रूपा देवी, वार्ड संख्या नौ से दिलीप पासवान, राकेश पासवान, कैलाश चौधरी, वार्ड संख्या दस से अजय कुमार जालान,
बारह से मुन्नी देवी, हरिशंकर गुप्ता, 13 से गगन कुमार झा, 14 से चंद्रकला देवी, 16 से हेमंती देवी, 17 से दुर्गा राम, 20 से नुसरत परवीन, 22 से रेणु देवी, रिंकी कुमारी, महालक्ष्मी देवी, 24 से मो मुन्तसर, 25 से शाहिदा तरन्नुम, नसीम अहमद, वार्ड संख्या 26 से अजय महतो, शाह मो. शमीम, 27 से पंकज कुमार, 28 से चंद्रकला देवी, 29 से अतिका खातुन, 30 से बनी फातिमा, 31 से पुरूषोत्तम कुमार, जाकिर गनी अंसारी, 34 से विमल देवी, 35 से पिंकी देवी, 36 से फिरदौस जहां ने नामांकन किया. वार्ड 37 से चंदन प्रसाद गुप्ता, शाहिद परवेज, 38 से शबनम, नुसहत परवीन, 39 से नुसरत आलम, 40 से रौशन खातून, 41 से शंकर प्रसाद जायसवाल, 42 से रिंकी भंडारी, 43 से सुशील सहनी, 44से राकेश कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार झा ने पर्चा भरा. वहीं वार्ड संख्या 46 से रामवृक्ष पासवान, कामेश्वर पासवान, वार्ड संख्या 48 से अमानुल्लाह, अजीउल, सुभाष कुमार सौरभ, सुमन कुमार सोनू ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
वार्ड संख्या एक से 16 तक के उम्मीदवारों का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी शंकर शरण ओमी एवं नरेश चौधरी के समक्ष, वहीं वार्ड 17 से 32 तक का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी पूर्णेंदुनाथ झा एवं कुमार रामबाबू के समक्ष किया गया. जबकि वार्ड संख्या 33 से 48 तक का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी वसीम अहमद एवं रमेश चंद्र चौधरी के समक्ष किया गया.
गाजे-बाजे का हो रहा उपयोग
दरभंगा. राज्य निर्वाचन ने वाहन का काफिला, तेज आवाज, अश्लील गीत, डांस, समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन स्थल तक आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है. इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. महिला एवं युवा इसे मानने को तैयार नजर नहीं आ रहे. समर्थकों के साथ सोमवार को अधिकतर थिरकते नजर आये. ऐसा लग रहा था जैसे पार्षद चुनाव नहीं, विधानसभा चुनाव का नामांकन करने उम्मीदवार आ रहे हो.
दुकानों पर रही भीड़ : दरभंगा . नामांकन स्थल के निकट दुकानदारों की रही चांदी. फूल-माला, रंग, अबीर, ठंडा पेयजल, नाश्ता-मिठाई की खूब बिक्री हो रही है. चाय-पान के दुकानों पर नामांकन में आये महिला, युवाओं की अच्छी भीड़ देखी जा रही है.
पेयजल की व्यवस्था नहीं : नामांकन स्थल के आसपास एक भी चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. निगम की ओर से भी पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
गरमी से परेशान उम्मीदवार एवं समर्थक दुकानों पर प्यास बुझा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement