हड़ताल. डीएमसीएच में स्वास्थ्य सेवा रही प्रभावित
Advertisement
पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल से ओटी व लैब ठप
हड़ताल. डीएमसीएच में स्वास्थ्य सेवा रही प्रभावित दरभंगा : समान काम के लिये समान वेतन, संविदा प्रथा को समाप्त करने, सेवा से मुक्त पारा मेडिकल कर्मियों को पुन: सेवा में लेने, नियमित नियुक्ति आदि मांगों को लेकर संविदा पर नियुक्त पारा मेडिकल कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इनके हड़ताल पर चले जाने […]
दरभंगा : समान काम के लिये समान वेतन, संविदा प्रथा को समाप्त करने, सेवा से मुक्त पारा मेडिकल कर्मियों को पुन: सेवा में लेने, नियमित नियुक्ति आदि मांगों को लेकर संविदा पर नियुक्त पारा मेडिकल कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
इनके हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधा पर बुरा असर पड़ा है. हड़ताल के पहले दिन पारा मेडिकल कर्मी बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संचालित बिहार राज्य अनुबंधित पारा मेडिकल संघर्ष समिति के सदस्य संघ के जिला मंत्री अशोक कुमार झा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में डीएमसीएच पहुंचे.
पारा मेडिकल कर्मियों ने घूम-घूमकर दिन के 11.30 बजे से डीएमसी व डीएमसीएच के सभी ऑपरेशन थियेटर और लैब को बंद करवा दिया. इसके बाद पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अधीक्षक कार्यालय पर धरना पर बैठ गये. धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुये संघ के मंत्री अशोक कुमार झा, चिकित्सा संघ सह राज्य उपाध्यक्ष पारा मेडिकल संघर्ष समिति अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, मो. अकील अहमद, सत्य प्रकाश, दिनेश कुमार, शंभू आदि ने कहा कि जबतक उनकी सभी मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन जारी रहेगा. इधर कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि हड़ताल के कारण जिले के तमाम पीएचसी, अनुमंडल अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है.
मांगों को ले अनुबंधित पारा मेडिकल संघर्ष समिति ने दिया डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय पर धरना
कई मरीजों का नहीं हो सका ऑपरेशन
संविदा पर कार्यरत ड्रेसर, टेक्निशियन व ओटी असिस्टेंट आदि के हड़ताल पर चले जाने और ओटी ठप किये जाने के कारण बुधवार को कई मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया. मरीज का ऑपरेशन नहीं होने के कारण उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. गायनिक ओटी के बाहर खड़ी सुनैना देवी ने बताया कि उसकी पतोहू का आज ऑपरेशन होना था.
ऑपरेशन के लिये सभी दवा बाजार से खरीदकर लाये थे. अचानक ऑपरेशन टाल दिया गया. आर्थो ओटी में सुरेश चौधरी ने बताया कि आज उनके रिश्तेदार के पांव का ऑपरेशन होना था. अचानक ओटी बंद कर दिया गया. ऑपरेशन टाल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement