17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून बेचने के मामले में डीएमसीएच कर्मी निलंबित

दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसीन वार्ड में भर्ती रामशंकर झा के परिजन से खून के बदले छह हजार रुपये लेने के मामले में निश्चेतना विभाग के पुरुष कक्ष सेवक मो. हमीदुर रहमान को अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. वहीं आरोपी दूसरे पुरुष कक्ष सेवक लोकेश मिश्र के विरुद्ध जांच जारी रहेगी. बता दे कि […]

दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसीन वार्ड में भर्ती रामशंकर झा के परिजन से खून के बदले छह हजार रुपये लेने के मामले में निश्चेतना विभाग के पुरुष कक्ष सेवक मो. हमीदुर रहमान को अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. वहीं आरोपी दूसरे पुरुष कक्ष सेवक लोकेश मिश्र के विरुद्ध जांच जारी रहेगी. बता दे कि विशनपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर रामपुर निवासी रामशंकर झा गंभीर रुप से बीमार थे. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया.

श्री झा की इलाज मेडिसीन विभाग में डॉ. जीएन झा के यूनिट में चल रहा था. चिकित्सकों ने श्री झा को तीन यूनिट ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी. मरीज की पत्नी अहलाद देवी ब्लड के लिए भाग दौड़ शुरु की, लेकिन उसे कहीं से ब्लड नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच डीएमसीएच के एक कर्मी ने तीन यूनिट ब्लड के लिए 18 हजार रुपये मांगा. गरीबी के कारण अहलाद देवी तत्काल एक यूनिट ब्लड के लिए कर्ज लेकर छह हजार रुपये उक्त कर्मी को दी. इसी बीच इस मामले की भनक अस्पताल प्रशासन को लगी. डीएमसीएच अधीक्षक व उपाध्यक्ष ने मरीज के परिजन से मामले की तहकीकात की.

ब्लड के बदले पैसे लेने की बात सही होने पर बीते शनिवार को अधीक्षक ने क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओपी चौरसिया, निश्चेतना विभाग के पुरुष कक्ष सेवक हमीदुर व लोकेश मिश्र से स्पष्टीकरण पूछा. इस बीच प्रमंडलीय आयुक्त ने भी मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने डीएमसी प्राचार्य व अधीक्षक से जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. इसी बीच अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए पुरुष कक्ष सेवक हमीदुर को निलंबित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें