खुली पोल . विलंब से आये चिकित्सकों पर एमसीआइ टीम नाराज
Advertisement
चिकित्सकों को फटकार
खुली पोल . विलंब से आये चिकित्सकों पर एमसीआइ टीम नाराज दरभंगा : एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची. टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही डीएमसीएच में हड़कंप मच गया. टीम के कार्डिनेटर नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनाटोमी के प्रो. डॉ. कारबी […]
दरभंगा : एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची. टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही डीएमसीएच में हड़कंप मच गया. टीम के कार्डिनेटर नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनाटोमी के प्रो. डॉ. कारबी बरनाल के नेतृत्व में राजनंद गांव छत्तीसगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ फारेंसिक डॉ. आरके सिंह व बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी के प्रो. डॉ. नरेन्द्र नाथ मुखोपाध्याय सुबह नौ बजे डीएमसीएच पहुंचे.
परिसर में पहुंचते ही एमसीआई के एक सदस्य डॉ. मुखोपाध्याय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने लगे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की. कहा कि इससे अच्छा इमरजेंसी वार्ड तो सदर अस्पताल का होता है. उन्होंने कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के बारे में पूछा तो पता चला कि डीएमसीएच में आज तक यह पोस्ट सेंक्शन ही नहीं हुआ है. इधर टीम के कार्डिनेटर डॉ. कारबी बरनाल डीएमसी के लेक्चर थियेटर में सभी चिकित्सकों की हाजिरी बनानी शुरू की. इसमें पचास से अधिक चिकित्सक गायब पाये गए. इसपर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. उन्होंने चिकित्सकों के ड्यूटी पर गंभीर सवाल उठाये. बता दें कि एमसीआई की टीम डीएमसी में एमबीबीएस के बढ़े हुये दस सीटों के साथ ही एमबीबीएस के 90 सीटों की मान्यता के लिए निरीक्षण करने आयी है. इससे पहले टीम अक्टूबर 2016 में भी डीएमसीएच का निरीक्षण कर चुकी है. पिछले निरीक्षण में टीम ने करीब दो दर्जन खामियों पर सवाल उठाते हुये बढ़े हुए 10 सीटों की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद अस्पताल में कई सुधार किये गये हैं.
जर्जर भवन, इंटर कॉम व कंप्यूटराइजेशन रेकॉर्ड रूम की सुविधा नहीं होने पर जतायी आपत्ति
50 से अधिक लेटलतीफ चिकित्सक नहीं बना सके हाजिरी
पहचान पत्र नहीं रहने पर डॉक्टरों को किया कक्ष से बाहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement