18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाले-लाले अरहुल के माला बनेलहुं…

महाष्टमी पर छलकी शक्ति उपासकों की श्रद्धा दरभंगा : महा अष्टमी पर शक्ति उपासकों की श्रद्धा मंगलवार को छलक पड़ी. पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लग गया. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार सी लग गयी. दोपहर बाद तक पूजकों का रेला पूजा पंडालों में […]

महाष्टमी पर छलकी शक्ति उपासकों की श्रद्धा

दरभंगा : महा अष्टमी पर शक्ति उपासकों की श्रद्धा मंगलवार को छलक पड़ी. पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लग गया. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार सी लग गयी. दोपहर बाद तक पूजकों का रेला पूजा पंडालों में उमड़ता रहा. इस दौरान माता की खोईंछा भरने के लिए भी महिला भक्तों की कतार लगी रही. पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
सप्तमी को बेलतोड़ी के बाद भगवती का पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़ मंगलवार को और बढ़ गयी. चैती नवरात्र में महा अष्टमी को विशेष महात्म्य माना गया है. लिहाजा देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे. इधर वातावरण में तैरते भगवती गीत के बोल फिजा में भक्ति का रस गाढ़ा करते रहे. शहर के शुभंकरपुर, बेला, चूनाभट्ठी,हसनचक, बालूघाट, कोतवाली चौक, चट्टी चौक, ओझौल, सैदनगर समेत सभी पूजा-पंडाल देर रात तक भक्तों से जगमगाते रहे. श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन के पश्चात माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान जगह-जगह लगे मेले का भी भक्तों ने लुत्फ उठाया. विशेषकर बच्चों ने जमकर मस्ती की, वहीं महिलाओं ने खरीदारी.
इधर देवी मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा. नगर तीर्थ श्यामा धाम से लेकर कंकाली मंदिर, म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, सैदनगर स्थित काली मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की. भगवती मंदिरों में इस नवरात्र को लेकर विशेष अनुष्ठान भी हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें