बीच सड़क पर पेट्रोल छिड़क कर युवक के शरीर में लगायी आग
लहेिरयासराय में जमीन विवाद को ले घटना
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी. शरीर में आग लगने के बाद युवक सड़क पर मदद के लिए दौड़ लगाता रहा, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया. सड़क किनारे नाले के पानी में कूद कर युवक ने किसी तरह से आग बुझायी. गंभीर हालत
बीच सड़क पर
में लोगों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दिलनवाज अहमद, लहेरियासराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि दिन के 12 बजे स्थानीय कैलाश प्रसाद गुप्ता व कृष्णकांत चौधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसी दौरान कैलाश प्रसाद गुप्ता के पुत्र ने बोतल से मनोज कुमार चौधरी के शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया. वहीं गुप्ता के दूसरे पुत्र ने माचिस से उसके शरीर में आग लगा दी. आग लगते ही मनोज का पूरा शरीर जलने लगा. बीच सड़क पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने कैलाश प्रसाद गुप्ता व उनके परिजनों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस के तुरंत आ जाने के कारण इन लोगों की जान बच गयी. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए कैलाश प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी चंदा देवी, पुत्र व अधिवक्ता प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार व लिटलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मनोज कुमार चौधरी के पिता कृष्णकांत चौधरी के बयान पर लहेरियासराय थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई. इसमें एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली है.