कुव्यवस्था के बीच इिम्तहान . बलौर में खुली महापरीक्षा की पोल, िमलीं कई खामियां
Advertisement
केंद्र पर परीक्षक पहुंचे, न परीक्षार्थी
कुव्यवस्था के बीच इिम्तहान . बलौर में खुली महापरीक्षा की पोल, िमलीं कई खामियां मनीगाछी : लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित महापरीक्षा की बलौर पंचायत में पोल खुल गई. रविवार को प्रत्येक पंचायत के मध्य विद्यालय में महापरीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन बलौर मध्य विद्यालय में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके […]
मनीगाछी : लोक शिक्षा समिति द्वारा आयोजित महापरीक्षा की बलौर पंचायत में पोल खुल गई. रविवार को प्रत्येक पंचायत के मध्य विद्यालय में महापरीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन बलौर मध्य विद्यालय में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके और ना ही वहां कोई प्रेरक, टोला सेवक या तालमी मरकज परीक्षा लेने के लिए उपस्थित हुए. स्कूल के रसोईया सीताराम मंडल ने बताया कि 10 बजे से ही परीक्षार्थी एवं परीक्षक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई नहीं आया.
अब 2 बजने वाले हैं. स्कूल का गेट बंद करके जा रहे हैं. वहीं मध्य विद्यालय राजे, बघांत, उजान सहित पंचायत में परीक्षा परीक्षा ली गई. मध्य विद्यालय राजे में प्रेरक गणेश साह टोला सेवक रामचंद्र बैठा, अजय साफी तालिमी मरकज मो. सरफराज, मो. तंजील आलम, मो. सिराज, नुसरत आरा मौजूद थे. उन्होंने उन्होंने बताया कि 140 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई, जबकि बघांत स्थित मध्य विद्यालय में प्रेरक रीता रानी, लक्ष्मण कामती सहित सभी तालिमी मरकज एवं टोला सेवक मौजूद थे. साक्षरता महापरीक्षा में शामिल हुए 98 हजार लोग
324 केंद्रों पर हुई परीक्षा: दरभंगा. एनआइओएस के तहत वयस्क शिक्षा पर आधारित साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. 324 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. 99 हजार 910 साक्षर में से परीक्षा में शामिल होने के लिए 99 हजार आठ सौ ने पंजीकरण कराया था. इसमें 97 हजार 668 साक्षर ने परीक्षा दी.
परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होने का दावा विभाग कर रहा है. राजकीय मध्य विद्यालय मदारपुर में भी महापरीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में नव साक्षर, अर्द्धसाक्षर लोगों को सम्मिलित कराया गया. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य दलित, महादलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक महिलाओं को साक्षर बनाना और सरकार की ओर से साक्षर भारत मिशन के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देना है. केंद्र पर केआरपी जयंत जगदीश एवं प्रखंड समन्वयक नरेश राम के अलावा 60 महिलाएं उपस्थित थीं. व्यवस्था में टोला सेवक, अमर कुमार राम, श्रवण चौधरी, पिंकी कुमारी, ललन चौधरी, गणेश चौहान आदि सक्रिय दिखे.
साक्षरता महापरीक्षा संपन्न, 3492 का था िनबंधन
तारडीह. साक्षर भारत मिशन एवं मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को प्रखंड के 14 पंचायत के चिन्हित 14 मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया. लेखा समन्यक मनीष कुमार ने बताया कि इसमें 3492 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए निबंधन करवाया था. इसमें अल्पसंख्यक, महादलित, पिछड़ा, दलित, आतिपिछड़ा आदि वर्ग से छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा को लेकर प्रखंड शिक्षा कार्यालय की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement