चौतरवा : स्थानीय थाना की पुलिस ने होली त्योहार को देखते हुए शराबियों के विरूद्ध सघन जांच कर रही है.थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुरूवार की शाम धनहा रतवल मुख्य मार्ग पर रतवल बैरियर के समीप जांच के क्रम में दो शराबियों को गिरफ्तार किया.
इसमें किन्नू यादव बरियरवा गांव निवासी जिसके पास से 1 बोतल 200 एमएल का गोल्ड लाईन तथा भुट्टी यादव बगहवाटांड़ निवासी के पास से 8 बोतल 200 एमएल बुलबुल ब्रांड की शराब बरामद की गयी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.इनके विरूद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत चौतरवा थाना में कांड संख्या 39/17 दर्ज किया गया है.गिरफ्तार कारोबारियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए लगातार सघन छापेमारी जारी रहेगी.s