प्राथमिकी दर्ज, ट्रस्ट के डायरेक्टर राम सकल यादव गिरफ्तार
Advertisement
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
प्राथमिकी दर्ज, ट्रस्ट के डायरेक्टर राम सकल यादव गिरफ्तार मां निर्मला मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर लोगों को लगायी चपत दरभंगा : एएनएम की नौकरी के नाम पर मां निर्मला मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग लेने के मामले में मब्बी ओपी पुलिस ने केतुका निवासी व ट्रस्ट के निदेशक राम सकल […]
मां निर्मला मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर लोगों को लगायी चपत
दरभंगा : एएनएम की नौकरी के नाम पर मां निर्मला मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग लेने के मामले में मब्बी ओपी पुलिस ने केतुका निवासी व ट्रस्ट के निदेशक राम सकल यादव को गिरफ्तार किया है. ट्रस्ट के धोई चक्की गांव स्थित कार्यालय पर छापेमारी कर भारी मात्रा में फर्जी नियुक्ति पत्र, सादा फाॅर्म, कई रजिस्टर व फाइलें पुलिस ने बरामद किया है. ठगी के शिकार समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कनौजर गांव निवासी ट्रस्ट के सुपरवाइजर सतीश कुमार ठाकुर ने पुलिस में शिकायत की थी. श्री ठाकुर के आवेदन पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जाता कि ट्रस्ट ने दिसंबर 2016 में एक दैनिक अखबार में प्रशिक्षित एएनएम के 50 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया था.
एएनएम की नौकरी
विज्ञापन के बाद भारी संख्या में प्रशिक्षित एएनएम कार्यालय में सचिव राजेश कुमार यादव से संपर्क कर आवेदन दिया. आवेदन के समय सचिव ने झांसा दिया था कि उनके ट्रस्ट को राज्य सरकार से मान्यता मिली हुई है. उसने बताया था कि सरकार ने हर प्रखंड में स्वास्थ केंद्र खोलने की सहमति दे दी है. इसके लिए एएनएम की बहाली करनी है. ट्रस्ट द्वारा आवेदन शुल्क के नाम पर प्रति आवेदक 550 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में दो हजार रुपये और नौकरी के नाम पर साठ हजार रुपये लिये गये. पैसा लेकर ट्रस्ट के सचिव केतुका निवासी राजेश कुमार यादव ने सभी को फर्जी नियुक्त पत्र भी दे दिया. ट्रस्ट से जिन लोगों को नियुक्त पत्र दिया गया, उन सभी से डरहार व अरई स्थित फर्जी सेंटर पर दो महीने नौकरी भी करायी गयी. दो महीना बीतने के बाद जब वेतन नहीं मिला तब सचिव से उनलोगों ने बात की. पहले तो आज कल किया जाता रहा. इसके बाद सचिव ने मोबाइल बंद कर लिया. शक होने पर सुपरवाइजर श्री ठाकुर सचिव राजेश कुमार यादव के घर जाकर उसके पिता व ट्रस्ट के डायरेक्टर से मिले. उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जतायी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. आवेदक का कहना है कि बाद में वे भी आनाकानी करने लगे. इसके बाद ठगी के शिकार सुपरवाइजर श्री ठाकुर ने एएसपी दिलनवाज अहमद को आवेदन दिया. एएसपी ने कार्रवाई को लेकर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार को छानबीन का भार सौंपा. ओपी अध्यक्ष ने धोई चक्की स्थित मोहन साह के मकान में चल रहे ट्रस्ट के कार्यालय पर छापेमारी की. वहीं केतुका में छापेमारी कर ट्रस्ट के डायरेक्टर राम सकल यादव को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement