दरभंगा : सीवान जेल से शहाबुद्दीन के बाद अब दरभंगा मंडल कारा में बंद शातिर शिवमुनि झा ने एक फर्जी अकाउंट से अपनी सेल्फी भेजी है. सेल्फी के वायरल होने पर रविवार को एएसपी दिलनवाज अहमद ने मंडल कारा में छापेमारी की.
BREAKING NEWS
कैदी की तसवीर वायरल होने पर मंडल कारा में छापेमारी
दरभंगा : सीवान जेल से शहाबुद्दीन के बाद अब दरभंगा मंडल कारा में बंद शातिर शिवमुनि झा ने एक फर्जी अकाउंट से अपनी सेल्फी भेजी है. सेल्फी के वायरल होने पर रविवार को एएसपी दिलनवाज अहमद ने मंडल कारा में छापेमारी की. कैदी की तसवीर छापेमारी में एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध […]
कैदी की तसवीर
छापेमारी में एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में जेल अधीक्षक के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि शिवमुनि के विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसको लेकर वह अभी मंडल कारा में बंद हैं. शिवमुनि झा पर अपने गांव के राजद नेता पर गोली चलाने का आरोप है.
बताया जाता है कि वह राजेश झा के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से जेल के अंदर से एक फोटो शेयर किया है. इसमें शिवमुनि झा ने लिखा है कि वह बहुत जल्द बाहर आ रहा है. उसने अपने फर्जी फेसबुक अकाउंट से धमकी भरे अंदाज में स्टेटस अपडेट किया है और फोटो भी शेयर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement