दरभंगा (कमतौल) : बिहार के दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर-मालपट्टी पथ में मंगलवार को अहले सुबह सड़क किनारे झाड़ी में एक तीस-पैतीस वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गयी. गांव के समीप झाड़ी में शव मिलने की सूचना पर पर दर्जनों की संख्या में लोग जुटने लगे. खबर फैलते ही आसपास गांव से भी सैंकड़ों की संख्या में पुरुष-महिला और बच्चे घटनास्थल पर जमा हो गए. देखते-देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गया. भीड़ को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
गांव के समीप झाड़ी में शव पाये जाने से आसपास के लोगों के चेहरे पर दहशत के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे. सभी युवक की हत्या कर शव को फेंकने को लेकर तरह-तरह की चर्चा करने में मशगूल हो गए. उत्तर-दक्षिण सड़क के किनारे मृतक का धूल धूसरित शव पड़ा था. सिर पश्चिम पैर पूरब की ओर था. शव के गले में लाल रंग का गमछा लटक रहा था और नाक से खून निकलने का निशान स्पष्ट नजर आ रहा था.
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार राय, एएसआई ललन शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने और कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गए.
इधर, दिन के करीब दस बजे शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एक महिला भीड़ को चीरती हुई शव के समीप पहुंची, शव से लिपट कर छाती पीट-पीट कर रोने-चिल्लाने लगी. लोगों ने उसकी पहचान मधपुर निवासी प्रमोद सहनी की पत्नी सरोवरी देवी के रूप में किया. मृतक को महिला अपना सगा भाई बता रही थी.
बहन के शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान केवटी थाना के डोमे गांव निवासी राम लोचन सहनी के पुत्र विनोद सहनी के रूप में हुई. मृतक की बहन सरोवरी देवी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले भाई से दस हजार उधार मांगने बेता स्थित दूकान पर गयी थी. भाई ने इंतजाम कर कुछ दिन में उक्त रकम दिए जाने का आश्वासन दिया था. बहन को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए सोमवार देर शाम उसका भाई मधपुर आ रहा था, पैसा के चलते किसी ने उसकी हत्या कर दी होगी.
रोते-बिलखते हुए बहन सरोवरी देवी ने बताया कि उसका भाई बेता चौक के समीप चाय, लिट्टी-समोसा आदि की दुकान चला परिवार का भरण-पोषण करता था. माँ-बाप डोमे गांव में और पत्नी, चार बच्चों के साथ दरभंगा में ही रहता था. यदाकदा गाँव जाता था. उसकी मृत्यु होने से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. बूढ़े मां-बाप और छोटे-छोटे चार बच्चे सहित पत्नी का जीवन यापन कैसे होगा?
समाचार लिखे जाने तक मृतक के अन्य परिजन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके थे. इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. तथाकथित बहन द्वारा शिनाख्त किया गया है. अन्य परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.