21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

हादसा. फल व्यवसायी था बिट्टु कुमार बिहारी लोगों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन को किया जाम बीडीओ, सीओ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर हसनचक का रहनेवाला था बिट्टू सदर : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन पर मब्बी में रविवार की शाम बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. […]

हादसा. फल व्यवसायी था बिट्टु कुमार बिहारी

लोगों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन को किया जाम
बीडीओ, सीओ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
हसनचक का रहनेवाला था बिट्टू
सदर : दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोर लेन पर मब्बी में रविवार की शाम बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट फोरलेन को जाम किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी. मृतक बिट्टू कुमार बिहारी (30) हसनचक मोहल्ला निवासी राजकुमार साह का पुत्र था. घायल उसी मोहल्ले के महेश शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा बताया जा रहा है.
मब्बी मोड़ के पास हुई दुर्घटना
बिट्टू फल का व्यवसाय करता है. अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर वह कमतौल की ओर से दरभंगा आ रहा था. मब्बी मोड़ के निकट जनकनंदिनी कंपनी की बस गलत लेन में दरभंगा से कमतौल की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक बस को लेकर भाग निकला. बाद में कमतौल थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. बस की ठोकर से बिट्टू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
प्रशासन को झेलना पड़ा आक्रोश
लोगों ने शव को बीच सड़क पर रख कर यातायात को ठप कर दिया. सूचना मिलने पर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस के साथ वहां पहुंचे. स्थिति को देखते हुए श्री कुमार कुछ विशेष नहीं कर पा रहे थे. इसी दौरान बीडीओ गंगासागर सिंह, सीओ राकेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधि, शीशो पश्चिमी के मुखिया शमशे आलम खां, शहवाजपुर के मो नासिर आदि के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए.
इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
दूसरे युवक मुकेश की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें