बिना अनुमति व्यवसाय करनेवालों को लाइसेंस के लिए लगा कैंप
Advertisement
लाइसेंस को 11 ने दिया आवेदन
बिना अनुमति व्यवसाय करनेवालों को लाइसेंस के लिए लगा कैंप दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति के व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों के लिए मंगलवार को चैंबर कार्यालय में कैंप लगाया गया. इसमें व्यापारियों ने 11 आवेदन जमा किया. लाइसेंस के लिए दिये गये आवेदन का अवलोकन कर निगम कर्मी वर्ष 2016-17 का निर्धारित […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति के व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों के लिए मंगलवार को चैंबर कार्यालय में कैंप लगाया गया. इसमें व्यापारियों ने 11 आवेदन जमा किया. लाइसेंस के लिए दिये गये आवेदन का अवलोकन कर निगम कर्मी वर्ष 2016-17 का निर्धारित शुल्क का रसीद काट कार्रवाई को ले कागजात आगे बढ़ा दिया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कैंप में आये आवेदन के आधार पर लाइसेंस निर्गत करने की कार्रवाई की जोयगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में निगम व व्यवसायियों का सहयोग कर रहे प्रकाश लाल पोद्दार एवं चैंबर के सचिव सुनील कुमार गामी ने ट्रेड लाइसेंस को लेकर बताया कि सभी व्यापारी लाइसेंस लेकर व्यापार करें. इसके लिए व्यवसायियों को नोटिस भेजी गयी है.इसके लिए चैंबर की ओर से हरसंभव मदद किया जा रहा है.
लाइसेंस के लिए आवेदन व शुल्क जमा करने वाले व्यापारियों में रतन कुमार खेड़िया, आशा देवी खेड़िया, नीरज कुमार खेड़िया, बबिता बजाज, भरत कुमार कनौडिया, दीपक कुमार, शत्रुघ्न पंजियार, अमित कुमार बैरोलिया, अरूण कुमार सर्राफ, शकुंतला विजराजका, श्याम कुमार अग्रवाल आदि थे. इससे निगम को 30 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. सभी ने अधिकतम निर्धारित राशि 2500 रूपये का शुल्क जमा किया है. कैंप का नेतृत्व राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र कर रहे थे. मौके पर चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार के अलावा तहसीलदार रामचंद्र यादव, राजा मल्लिक, अमन कुमार सिंह, दिलीप कुमार बारी आदि मौजूद थे.
डेढ़ माह बाद ठीक हुआ प्रिंटर: दरभंगा. डीटीओ कार्यालय का खराब प्रिंटर मशीन करीब डेढ़ महीने के बाद ठीक हो गया है. हजारों स्मार्ट एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड निर्माण कार्य प्रिंटर मशीन की खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ था. परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रिंटर के ठीक हो जाने से वाहन स्वामियों को अब परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पूराने पेंडिंग स्मार्ट कार्डों का प्रिंट निकालकर जल्द लोगों को मुहैया कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement