11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिकों को योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

दरभंगा : ग्रामीण प्रशिक्षण विशेष शिविर का आयोजन मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग रामनगर आइटीआइ में हुआ. इसमें प्रत्येक पंचायत से एक-एक चयनित श्रमिकों को आमंत्रित किया गया था. नव नियुक्त उप श्रमायुक्त नीरज नयन का स्वागत किया गया. श्री नयन श्रम अधीक्षक के रूप में पहले यहां काम कर चुके हैं. श्रमिकों को कई […]

दरभंगा : ग्रामीण प्रशिक्षण विशेष शिविर का आयोजन मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग रामनगर आइटीआइ में हुआ. इसमें प्रत्येक पंचायत से एक-एक चयनित श्रमिकों को आमंत्रित किया गया था. नव नियुक्त उप श्रमायुक्त नीरज नयन का स्वागत किया गया. श्री नयन श्रम अधीक्षक के रूप में पहले यहां काम कर चुके हैं. श्रमिकों को कई अहम जानकारी दी गयी. श्रमिकों को बिहार भवन कल्याण बोर्ड द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में आये बदलाव से अवगत कराया गया.

बताया गया कि निबंधन नवीकरण शुल्क पहले जहां 20 रूपये प्रति माह लगता था वहीं अब प्रति माह 50 पैसे की दर से देना होगा. निबंधन नवीकरण पहले एक साल पर होता था, अब पांच वर्ष पर होगा. बोर्ड के द्वारा अटल पेंशन योजना लागू की गयी है. श्रमिकों को अब गृह मरम्मति के लिए बीस हजार, कन्या विवाह के लिए 50 हजार, साइकिल के लिए चार हजार का कूपन, औजार के लिए प्रशिक्षित कामगारों को 15 हजार रुपये देने की योजना प्रारंभ की गयी है. न्यूनतम मजदूरी की नयी दर पूरे बिहार में लागू हो चुकी है. शोषण की लिखित शिकायत पर बोर्ड कार्य करेगा. बैठक में श्रमिकों को न्यूनतम दर एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक-एक पोस्टर, डायरी उपलब्ध कराया गया. बैठक में निवर्तमान श्रम अधीक्षक जयंत कुमार, श्रम परिवर्तना पदाधिकारी किशोर झा, कौशल किशोर झा, नरेंद्र कर्ण, महाचंद्र चौधरी, श्रमिक संघ प्रतिनिधि राजा पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें