दरभंगा : पंचायत वार्ड सदस्य संघ ने मंगलवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पंचायत वार्ड सदस्यों ने अधिकार एवं मान-सम्मान दिलाने की मांग की. अध्यक्ष सत्यानंद सिंह एवं सचिव राजीव कुमार मणि के नेतृत्व में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी वार्ड सदस्य धरनास्थल से रोटरी क्लब होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे तथा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. नेताओं का कहना था कि सरकार के सात निश्चयों में दो निश्चय मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय एवं गली-गली पक्कीकरण की योजना से सीधा जुड़ाव वार्ड सदस्यों का होना चाहिए, किंतु इसपर मुखिया की टेढ़ी नजर पड़ गयी है.
वार्ड सदस्यों के लिए नये-नये पैंतरे इस्तेमाल कर मुखिया हक-हुकूक से वंचित करना चाहते हैं. संघ के जिला संयोजक गजेंद्र शर्मा ने वार्ड सदस्यों के मान-सम्मान व अधिकार पर कुंडली मारे प्रखंड प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलाने की आवश्यकता जतायी.