दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद चौक पर स्थित प्रकाश ज्वेलर्स नामक स्वर्ण-आभूषण दुकान में रविवार की रात चोरों ने गेट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में दुकानदार ओम प्रकाश ने विवि थाने में आवेदन दिया है. दुकानदार श्री प्रकाश ने बताया कि सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का गेट टूटे होने की सूचना दी. लोगों की सूचना पर वे दुकान पहुंचे. दुकान के शोकेस में रखे सोने-चांदी के करीब 15 हजार रुपये के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया.
उन्होंने बताया कि चोरों ने तिजोरी भी तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन तिजोरी नहीं टूट पाया. बताया कि तिजोड़ी टूट जाता तो भारी नुकसान होता. घटना की सूचना देने पर विवि थाना पुलिस भी पहुंची थी. इस संबंध में विवि थानाध्यक्ष ने दुकान में चोरी की घटना की पुष्टी की है. बताया कि अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.