तारडीह : प्रखंड के महथौर पुतई गांव में मंगलवार को शराब बंदी के तहत जागरुकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को आहूत मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. मुख्य अतिथि गौड़ाबौराम के पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद ने कहा कि […]
तारडीह : प्रखंड के महथौर पुतई गांव में मंगलवार को शराब बंदी के तहत जागरुकता अभियान को लेकर 21 जनवरी को आहूत मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. मुख्य अतिथि गौड़ाबौराम के पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद ने कहा कि सीएम ने जो शराब बंदी अभियान की मशाल जलाई है, उसकी देश-दुनिया में चर्चा है. निश्चय योजना उनका एक ऐसा उदाहरण पेश कर रहा है कि लोगों को घर बैठे न्याय मिल रहा है.
उन्होंने मानव शृंखला में सभी से साथ देने की अपील की.
जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि इस शराब बंदी कानून व सात निश्चय योजना से आज जिस तरह का बिहार बदल रहा है, उससे दूसरे राज्य भी सीख ले रहे हैं. सभी जनता हाथ से हाथ मिलाकर ऐसी मिशाल पेश करें कि विश्व में बिहार का नाम रोशन हो. सभा को विनोद चौधरी, प्रवक्ता रुमी खान, राम मोहन झा, घनश्यामपुर अध्यक्ष विनोद मिश्र, अरुण झा, पूर्व जदयू अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, परमेश्वर सिंह, उप प्रमुख रुपेश सिंह, शम्मीउल्लाह, रवि आचार्य, माधव झा ने संबोधित किया. संचालन दिनकर प्रसाद सिंह ने किया.