दरभंगा : जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कल 11 जनवरी से किया जा रहा है. 17 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने को प्रेरित किया जाएगा. इस अभियान में एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि के स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा. डीटीओ विकास कुमार ने यह जानकारी दी है.
उधर अभियान को लेकर प्रशासन ने मंगलवार की देर रात तक किसी तरह की तैयारी नहीं की है. कल से शुरू होने वाले कार्यक्रम की क्या रूप रेखा होगी इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि अभियान की जानकारी कल बुधवार को दी जाएगी. सहज ही समझा जा सकता है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की सफलता को लेकर अधिकारी कितने जागरूक हैं.