दरभंगा : नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए प्रवेशिका जांच परीक्षा का आयोजन रविवार को जिला के चार केंद्रों पर किया गया. परीक्षा में 2842 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए जिला में एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, रोज पब्लिक स्कूल एवं पंडित रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. एमएल एकेडमी पर अलीनगर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर तथा हायाघाट के कुल 732 परीक्षार्थी थे. जिला स्कूल केंद्र पर बिरौल, दरभंगा ग्रामीण, शहरी, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, हनुमाननगर के कुल 743 परीक्षार्थी शामिल हुए. इधर रोज पब्लिक स्कूल में कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, तारडीह के 690 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि पंडित रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय में जाले, केवटी, किरतपुर आदि प्रखंडों 680 परीक्षार्थी प्रवेशिका जांच परीक्षा में शामिल हुए.