समारोह. खादी ग्रामोद्योग भवन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
Advertisement
खादी कपड़ों के इस्तेमाल से स्वरोजगार को बढ़ावा
समारोह. खादी ग्रामोद्योग भवन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम दरभंगा : खादी ग्रामोद्योग भवन रामबाग के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ सांसद कीर्ति आजाद, रामदेव झा, डॉ वीणा ठाकुर, विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता […]
दरभंगा : खादी ग्रामोद्योग भवन रामबाग के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ सांसद कीर्ति आजाद, रामदेव झा, डॉ वीणा ठाकुर, विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं मूर्घन्य साहित्यकार उग्रनारायण मिश्र कनक द्वारा लिखित दो मैथिली पुस्तक प्रेम एवं गोपाल बाबू का विमोचन सांसद कीर्ति आजाद एवं अतिथियों द्वारा किया गया.
कनकजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सांसद ने कहा कि वे मिथिला में खादी आंदोलन के सूत्रधार हैं. खादी के इस माध्यम से शोषित-पीड़ित एवं उपेक्षित जनता को संबल देने वाले समाजसेवी हैं. उन्होंने कहा कि कनक का अर्थ सोना होता है, सोने का गुण होता है कि उसे आग पर जितना तपाया जाता है उतना निखार आता है. इस अर्थ में कनकजी मैथिली साहित्य के स्वर्ण हैं. उन्होंनेखादी भवन, रामबाग को इस तरह के सामाजिक कार्य को आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया. साथ ही कहा कि आमजन को कम से कम एक वस्त्र खादी का अवश्य उपयोग करना चाहिए, जिससे ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ावा मिले. डॉ वीणा ठाकुर ने मैथिली भाषा में प्रथम जीवनी लिखने के लिए कनक को धन्यवाद दिया. अध्यक्ष डॉ रामदेव झा ने कहा कि कनकजी ने सारा जीवन मिथिला में खादी के अस्तित्व को संरक्षित रखने के लिए होम कर दिया. सभा को कासिंदसं विवि के पूर्व कुलपति डॉ रामचंद्र झा, प्रो टुनटुन झा, डॉ फूलचंद्र मिश्र प्रवीण ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में इंद्रमोहन झा, रमेश ऋषि वशिष्ठ, टुनटुन झा, चंद्रमोहन झा पड़वा, विनय झा ने कविता पाठ किया. अतिथियों का पाग-चादर व माला से स्वागत पंकज मिश्रा ने किया. मंच संचालन अजित आजाद एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार मिश्र ने किया.
कनक की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन
खादी ग्रामोद्योग भवन में पुस्तक का लोकार्पण करते सांसद कीर्ति आजाद, डॉ वीणा ठाकुर, डॉ रामदेव झा, विनोद कुमार मिश्र व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement