दवाब बनाने पर दिया गया चेक बाउंस
Advertisement
दूसरे का घर दिखा कर प्रोफेसर से ठगा तीन लाख
दवाब बनाने पर दिया गया चेक बाउंस एएसपी ने दिये गिरफ्तारी के आदेश अंगरेजी के विभागाध्यक्ष हैं उत्तम लाल ठाकुर दरभंगा : दूसरे के घर को अपना दिखाकर दो शातिर ठग ने शहर के एक प्रोफेसर से तीन लाख एक हजार रुपये ठग लिये. प्रोफेसर साहब को जब इसकी जानकारी हुई कि उक्त जमीन किसी […]
एएसपी ने दिये गिरफ्तारी के आदेश
अंगरेजी के विभागाध्यक्ष हैं उत्तम लाल ठाकुर
दरभंगा : दूसरे के घर को अपना दिखाकर दो शातिर ठग ने शहर के एक प्रोफेसर से तीन लाख एक हजार रुपये ठग लिये. प्रोफेसर साहब को जब इसकी जानकारी हुई कि उक्त जमीन किसी दूसरे व्यक्ति की है तो उनके होश उड़ गये. उन्होंने ठगों से पैसे वापस करने के लिये जब दवाब डाला. इसके बाद ठगों ने चेक के माध्यम से पैसा लौटाने की बात कही. उसने प्रोफेसर को एसबीआइ नीम चौक शाखा के नाम डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का दो चेक भी दिया. लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गया. थक हारकर महरानी हवेली नरगौना पैलेस निवासी व निवर्तमान विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर अंगरेजी विभाग के ठगी के शिकार प्रोफेसर उत्तम लाल ठाकुर को अंत में विवि थाने में ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अनुसंधान में कांड सत्य पाये जाने पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने दोनों ठगों के विरुद्ध गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं.
पीड़ित प्रोफेसर ने बताया कि 12 अक्टूबर 2015 को सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी व वर्तमान में मौलागंज में रहने वाले मो. इरफान अली अहमद और डेनबी रोड निवासी शैलेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष सिंह उनके घर पहुंचे. बताया कि मौजा चक कोठिया साहेबादादगंज नाका नंबर 2 वार्ड नंबर 15 में एक कट्ठा ग्यारह धूर जमीन पर एक मकान बिकने वाला है. मकान देखने जाने पर संतोष ने उसका ताला खोलकर भी दिखाया. कई बार बात होने के बाद मकान की कीमत 39.50 लाख रुपये में तय हुई. इसको लेकर 16 नवंबर 2015 को दो चेक के माध्यम से मो. इरफान के नाम से तीन लाख एक हजार रुपये भी अग्रिम के तौर पर दिये.
इसके बाद जब भी मकान का केवाला करने के लिये कहा गया तो दोनों टालमटोल करने लगे. छानबीन करने पर पता चला कि उक्त मकान मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी मिहिर कुमार मिश्रा व दिलीप कुमार मिश्रा का है. प्रो. ठाकुर ने दावा किया है कि दोनों बिचौलिये फर्जी कागज बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री कर लोगों को ठगने का काम करते हैं. इस संबंध में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ठगी का मामला सत्य पाया गया है. इसको लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement