29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदवा गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

सदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के भदवा गांव में सोमवार की अहले सुबह रामचंद्र यादव के पुत्र फुलदेव यादव उर्फ फुलबाबू (32) की संदिग्ध मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के पिता रामचंद्र यादव ने बताया कि पूर्व से उनकी दुश्मनी गांव के कमलेश यादव से है. शक ही नहीं यकीन […]

सदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के भदवा गांव में सोमवार की अहले सुबह रामचंद्र यादव के पुत्र फुलदेव यादव उर्फ फुलबाबू (32) की संदिग्ध मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के पिता रामचंद्र यादव ने बताया कि पूर्व से उनकी दुश्मनी गांव के कमलेश यादव से है.

शक ही नहीं यकीन है कि कमलेश ने अपने पुत्र के साथ मिलकर मेरे पुत्र की सोये हुये में हत्या कर दी. बताया कि घटना की जानकारी सुबह में सदर थाने पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शव को लेकर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करायी. इस संबंध में मृतक के पिता रामचंद्र यादव ने गांव के ही कमलेश यादव व उसके पुत्र गणेश यादव के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह घर के सभी सदस्य सोये हुये थे. इसी बीच फुलदेव के चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. जबतक वहां पहुंचे उनका पुत्र की मौत हो चुकी थी.
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष शिवमुनी प्रसाद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक काफी दिनों से बीमार था. बीमारी के कारण शारीरीक रूप से काफी कमजोर हो चुका था. बताया कि युवक की बीमारी के कारण मौत हुयी है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है.
इसके लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पर ही मौत माममले का खुलाशा हो पायगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाये गये हैं. इसलिये मौत का मामला संदिग्ध लग रहा है. बताया कि मृतक के परिजन और आरोपियों के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें