दरभंगा : मंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल की पत्नी विनीता खंडेलवाल द्वारा रविवार को प्रराजकीय मूल बधिर मध्य विद्यालय पूअर होम में दीप जला कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया. अतिथियों का स्वागत सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्र ने किया. श्रीमती खंडेलवाल ने अपने उदबोधन में विभिन्न समाजसेवी संस्था, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हिल क्लब, महिला मारवाड़ी सेवा समाज के अलावा बैंकों से दिव्यांग के विकास के लिए सहयोग करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में श्रीमती खंडेलवाल ने बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा. कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गान के अलावा नृत्य प्रस्तुत किया गया. सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्यक्रम में बैंह हमारा निरंतर सहयो की बात कही गयी. इस मौके पर बैंक की ओर से बच्चों को बैडमिंटन, बॉलीबाल, शतरंज, लूडो, कैरम आदि वितरित किया गया. सिविल सर्जन की उपस्थिति में 20 सदस्यीय डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की.