29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ेदान के बाहर डाला जाता है कचरा

गंदगी. जागरूकता का भी असर नहीं दरभंगा : साफ-सफाई किसे पसंद नहीं होती. प्राय: सभी इसका विशेष भी ख्याल रखते हैं. सुबह की शुरुआत लोग अपने-अपने घर की सफाई से करते हैं. लेकिन अपने घर को चकाचक रखने के लिए जितनी गंभीरता दिखाते हैं, ठीक इसके उलट अपने शहर की सफाई के प्रति संजीदगी नहीं […]

गंदगी. जागरूकता का भी असर नहीं

दरभंगा : साफ-सफाई किसे पसंद नहीं होती. प्राय: सभी इसका विशेष भी ख्याल रखते हैं. सुबह की शुरुआत लोग अपने-अपने घर की सफाई से करते हैं. लेकिन अपने घर को चकाचक रखने के लिए जितनी गंभीरता दिखाते हैं, ठीक इसके उलट अपने शहर की सफाई के प्रति संजीदगी नहीं रखते. यही वजह है कि खूबसूरत शहर में चारों ओर कचरे की ढेर पर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं.
अधिकांश शहरवासी अपने घर का कचरा सड़क किनारे डाल देते हैं. इस दौरान अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो गंदगी से निजात पाने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है. अधिकांश चिह्नित जगह पर नगर निगम ने कचरा बॉक्स डाल रखा है. अधिकतर लोग इसी जगह अपने घर या प्रतष्ठिान का कचरा डालते भी हैं, लेकिन ये बॉक्स यूं ही खाली पड़े रहते हैं. बॉक्स के बगल में कचरों की ढेर लगा रहता है.
निगम ने लगा रखे हैं बॉक्स: नगर निगम ने शहर की गंदगी को साफ रखने के लिए जगह-जगह डस्टबीन डाल रखा है. हैरत करनेवाली बात यह है कि अधिकांश स्थानों पर ये बॉक्स यूं खाली पड़े रहते हैं और उसके बगल में कचरों का अंबार लगा रहता है. शहरी के हृदयस्थली कहे जानेवाले दरभंगा टावर के पश्चिमी भाग में डस्टबीन रखा है, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जाता. लोग यूं ही डस्टबीन के बगल में कचड़ा फेंक देते हैं. लिहाजा चारों ओर कचरा फैला रहता है. आसपास से गुजरने वाले नाक बंद कर वहां से निकलते हैं.
कारोबारियों की लापरवाही : शहर में कारोबारियों की लापरवाही से अधिक परेशानी हो रही है. खासकर होटल व्यवसायी देर रात अपने-अपने होटल का कचरा सड़क पर डाल देते हैं. सुबह सुबह की सैर पर निकलते हैं तो उनका स्वागत दुर्गंध देते इसी कचरे से होता है. इसमें दूसरे कारोबारी भी शामिल हैं. कपड़ा व्यवसायी अपने गैर उपयोगी कागज व पॉलीथीन बीच सड़क पर डाल देते हैं. सुबह में जब निगम की गाड़ी निकलती है तो उसे ढूंढ कर साफ करती है. इस दौरान हवा के तेज झोंके या फिर वाहनों की गति के साथ ये कचरे इधर-उधर फैल पूरी सड़क को बदसूरत कर देते हैं.
सफाई के प्रति गंभीरता जरूरी
लोगों को अपने शहर को घर की तरह मानना होगा. जिस तरह अपने घर की सफाई के प्रति लोग गंभीर रहते हैं, उस तुलना में आंशिक रूप से भी अगर संजीदगी रखें तो तालाबों से घिरे स्थापत्य कला के क्षेत्र में मशहूर अपना शहर आकर्षक नजर आयेगा.
शहर में स्वच्छता अभियान तोड़ रहा दम
नगर में लगे
320 डस्टबिन
नगर निगम ने कचड़ा डालने के लिए नगर में 320 डस्टबिन लगा रखा है. कुल 360 डस्टबिन की खरीद निगम ने की थी. 40 डस्टबिन निगम के गोदाम में पड़ा है. जरूरत के हिसाब से इसे लगाया जाएगा. 22 हजार रुपये प्रति डस्टबिन की खरीद निगम ने की थी.
बॉक्स से कचरा
उठाने में सुविधा
बॉक्स में कचरा डालने से उसके उठाव में काफी सहूलयित होती है. इस डस्टबिन की बनावट ही ऐसी होती है कि निगम के वाहन सीधे इस बॉक्स से कचड़ा उठा लिया जाता है. इससे जहां समय की बचत होती है, वहीं सफाई भी अपेक्षाकृत अच्छी हो जाती है.
कचरा उठाने का हरसंभव प्रयास निगम की ओर से किया जा रहा है. लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है. नागरिकों से अपेक्षा है कि वे कचरा डस्टबिन में ही डालें.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें