सदर : पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से पार्टी के बैनर तले अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. पार्टी नेता अशोक पासवान, सूर्यनारायण शर्मा, शनिचरी देवी व पप्पू पासवान के संयुक्त नेतृत्व में धरनार्थियों ने अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर दी. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सदर सीओ के विरोध में आक्रोशपूर्ण नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की नोटबंदी पर भी जमकर अपना आक्रोश निकाला.
इस दौरान धरनार्थियों से एक भी पदाधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचे. इससे आक्रोशित कार्यकर्ता ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. प्रखंड सचिव अशोक पासवान एवं डोमू राय ने बताया कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहेंगे. धरना में शिवशंकर सहनी, शीला देवी, नीर सदा, मधु सिन्हा, विनोद पासवान व कार्यकर्ता शामिल थे.