डीएमसीएच कर्मियों के बिजली कनेक्शन को काटे जाने का मामला
Advertisement
जेब से भरना होगा बिजली बिल
डीएमसीएच कर्मियों के बिजली कनेक्शन को काटे जाने का मामला दरभंगा : डीएमसीएच कर्मियों को अब मुफ्त का नहीं, अपनी जेब से बिजली बिल भरनी होगी. इसको लेकर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. अधीक्षक ने कार्यपालक अभियंता को लिखे पत्र में न्यू नर्सेंज हॉस्टल, […]
दरभंगा : डीएमसीएच कर्मियों को अब मुफ्त का नहीं, अपनी जेब से बिजली बिल भरनी होगी. इसको लेकर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है.
अधीक्षक ने कार्यपालक अभियंता को लिखे पत्र में न्यू नर्सेंज हॉस्टल, मेन नर्सेस हॉस्टल, मुस्लिम नर्सेस हॉस्टल, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के क्वार्टर में लगे बिजली कनेक्शन को अविलंब काटने को कहा है. अधीक्षक ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि उक्त स्थानों पर लगे बिजली कनेक्शन को अविलंब काट दिया जाय. वहीं जिन कर्मियों को बिजली कनेक्शन लेनी है, वे अपना आवेदन अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से विभाग को दें. बिजली विभाग उक्त कर्मियों के क्वार्टर में नया कनेक्शन देगी. इसके लिए क्वार्टर में रह रहे कर्मियों को अपनी जेब से बिजली बिल का भुगतान करना होगा.
अधीक्षक डॉ मिश्र ने बताया कि पिछले महीने भी विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया था, लेकिन विभाग की ओर से अबतक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि डीएमसीएच के तमाम क्वार्टरों में कर्मी व नर्स वर्षों से मुफ्त का बिजली जला रहे हैं. इतना ही नहीं, कर्मी इसका मनमाने तरीके से दुरूपयोग करते हैं. अधीक्षक की इस कार्रवाई से कर्मियों में भारी निराशा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement