दरभंगा : राजीव आवास व मलीन बस्ती योजना के अंतर्गत 3981 लक्ष्य के विरुद्ध दिसंबर तक 3165 लाभुकों को प्रथम किस्त 7500 रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिया जा चुका है. शेष की प्रक्रिया जारी बतायी जा रही है. वर्ष 2016-17 के लिए हर घर शौचालय के सर्वे के दौरान 55 हजार 263घरों को चिह्नित किया गया. इसमें 44 हजार 765 शौचालय की सुविधा उपलब्ध पायी गयी.
शेष 10 हजार 11 घरों के विरुद्ध वर्तमान वर्ष में निर्धारित शौचालय उपलब्ध कराने का 3981 लक्ष्य के विरुद्ध गत माह तक 3165 चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त 7500 रुपये दिया जा चुका है. इसमें मलीन बस्ती योजना के अंतर्गत चयनित दो सौ लाभुकों को प्रथम किस्त दिया जा चुका है.
दूसरी किस्त 4500 रुपये नियमानुसार लाभुकों द्वारा सीट बिठाकर तसवीर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण निर्गत नहीं किया जा सका है. शेष चिन्हित किये गये शौचालय विहीन लोगों को शौचालय उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया जारी होने की बात बतायी जा रही है. सहायक अभियंता सउद आलम का कहना है कि प्रक्रिया जारी है. लाभुकों द्वारा सीट बिठाने की जानकारी नहीं उपलब्ध कराने के कारण दूसरी किस्त निर्गत नहीं किया गया है.