जश्न. नबी के आमद ही नहीं, मजहबे इस्लाम की आमद का जश्न मनाते हैं अकीदतमंद
Advertisement
जगह-जगह से निकला जुलूसे मोहम्मदी
जश्न. नबी के आमद ही नहीं, मजहबे इस्लाम की आमद का जश्न मनाते हैं अकीदतमंद अलीनगर : नबी के आशिक उनकी आमद का ही जश्न नहीं, बल्कि उनके द्वारा लाए गए मज़हबे इसलाम की आमद का भी जश्न मनाते हैं. उक्त बातें सोमवार को ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी को संबोधित करते हुए […]
अलीनगर : नबी के आशिक उनकी आमद का ही जश्न नहीं, बल्कि उनके द्वारा लाए गए मज़हबे इसलाम की आमद का भी जश्न मनाते हैं. उक्त बातें सोमवार को ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी को संबोधित करते हुए श्यामपुर में मौलाना असलम बरकाती ने कही. उन्होंने कहा कि अगर हमारे सरकार हजरत मोहम्मद दुनिया में नहीं आते तो हमें मजहबे इसलाम नहीं मिलता. कुरआन, नमाज, रोज़ा और हज नहीं मिलते. यह सब कुछ अल्लाह ने उन्हीं के जरिये हमें दिया. उन्होंने हम सब को अच्छी जिंदगी जीने का सलीका खुद से अमली ढंग से कर के सिखा दिया है. इसलिए हम उनके पैदाइश की तिथि को जश्न की शक्ल में मनाते हैं.
उनके बताए गए पैगाम को आम करते हैं ताकि लोगों के अंदर प्रेम, भाईचारा, सेवा भावना, सहयोग, इंसाफ, सम्मान, दया, परोपकार और क्षमा करने की भावना नबी की सुन्नत के रूप में पैदा हो. हाजी शकील अहमद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ियों का मजहबी लगाव बढ़ता है.
इस अवसर पर घनश्यामपुर प्रखंड के पुनहद और मुंगरा गांव के अलावा अलीनगर व इमाम गंज का जुलूसे मोहम्मदी श्यामपुर गांव पहुंचा, जिसके साथ श्यामपुर का जुलूस भी अलीनगर पहुंचा. पकड़ी गांव के जुलूस के साथ मिलने के बाद पिरहौली सहजौली होते हुए पुनः अलीनगर हाट मैदान में पहुंच कर सलाम व फातिहा ख्वानी के साथ संपन्न हो गया. नेतृत्व करने वालों में मौलाना जमील अख्तर, मो. अब्बास, मोजाहिर फरीदी, हाफिज सज्जाद एवं मोहीउद्दीन के अलावा कई लोग शामिल थे. अलीनगर थाना के सअनि सोहैल अहमद सदल-बल मुस्तैद दिखे.
पैगंबर की विलादते तैयबा पर निकला जुलूस : जाले. मुसलमानों के अहले सुन्नत की धार्मिक-शैक्षणिक संस्था दारुल ओलुम जिया-ए-मुस्तफा के अशरफनगर से 12 रबीउलनूर के मुबारक मौके पर सोमवार को पैगम्बर मोहम्मद की विलादते तैयबा का महान उत्सव रबीउल शरीफ को सुबह जुलूस मोहम्मदी आयोजित किया गया. यह जुलूस उक्त मदरसा से शुरु होकर गांधी चौक स्थित अस्ताना हजरत चौधरी बाबा रहमतुल्लाह अलैह तक पहुंच संपन्न हुआ. इसमें शांतिपूर्ण ढंग से इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा नारे तकबीर व रेसालतनात पाक दारुद पाक पढ़ा गया. इसमें क्षेत्र के सभी मसजिदों के इमाम सहित नकीब अहले सुन्नत हजरत मौलाना गुलाम मोजक्किर खान, मौलाना सदरे आलम, हाफिज तौसिफ रजा, मौलाना शकील, मौलाना कमरुद्दीन आदि शामिल थे. दुसरी ओर कछुआ पंचायत के छोटी मलिकपुर से मौलाना जफ्फरूल्ला जिलानी के नेतृत्व में मौलाना शकील, मौलाना इशत्याख, मो रीजवान उर्फ मुन्ना,मुनिर अहमद उर्फ बब्लू सहित सैकड़ों लोग हाथो में राष्ट्र ध्वज एवं धार्मिक झंडे के साथ सरकार की आमद मरहवा, रहवर की आमद मरहवा सहित अन्य नारेबाजी करते हुए जुलूस के रुप में छोटी मलिकपुर से खैरूलवाड़ा होते हुए बड़ी मलिकपुर पहुंच जुलूस का समापन किया गया. स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से शांति पूर्वक सभी समितियो का जूलुस निकाला गया. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कमतौल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार झा, जाले थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अलग-अलग वाहनों से क्षेत्र की गश्त लगा रहे थे.
गाजे-बाजे के संग निकाला जुलूस : बहेड़ी. पैंगम्बर मोहम्मद की विलादते तैयब के महान उत्सव पर सोमवार को जगह-जगह से धूमधाम से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. इसमें इस्लाम समुदाय के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बाजार एवं निमैठी की जुलूस कमिटी ने गाजे-बाजे के संग पैगम्बर मोहम्मद को याद किया. निमैठी गांव से निकला जुलूस चिल्हा, दिलावरपुर, राजखा आदि का भ्रमण करते हुए ईदगाह तक पहुंचा. वहीं बाजार से निकला जुलूस बघौनी, कुम्हिया, कर्पूरी चौक तक गया.
जगह-जगह निकाला जुलूस :
तारडीह. जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर सोमवार को क्षेत्र में जगह-जगह जुलूस निकाला गया. इसमें ईद मिलादुनबी पर बच्चे, नौजवान सहित मौलवी तथा मौलाना आदि ने भाग लिया. महथौर, पुतई से बारा चौक होते हुऐ महथौर चौक पर तथा उजान के विद्यापति चौक से जनता चौक होते हुए मधपुर, धर्मपुर होते उजान मसजिद चौक तक लोगों ने इस अवसर पर नारा लगाते पैगंबर साहब के पैगाम को बताया. इधर पैगाम-ए-इस्लाम फाउंडेशन पुतई महथौर के सौजन्य से जलसा सह जुलूस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. संस्थान के अध्यक्ष रहमत ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य जन भावना भाईचारे के साथ गरीब की सेवा करना है. मौके पर सचिव कलीमुल्ला, उप सचिव अलीहसन तथा निदेशक ईशा नूरी मौजूद थे. मुखिया जानकी देवी, रामकरण दास, रामदत पासवान आदि ने स्वागत किया.
जुलूस निकाला : केवटी. ईद-ए-मिलादुनबी के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के केवटी-जीवरा गांव स्थित मदरसा जहीरूल इस्लाम से जुलूस निकाला गया. मौलाना मुजीब रजा के नेतृत्व में निकले जुलूस में शामिल लोग जीवरा, केवटी, प्रखंड मुख्यालय व केवटी हाट होते हुए फिर उक्त मदरसा में पहुंचे.
मोहम्मद के आमद पर निकाला जुलूस
कमतौल: करवा-कर्दहुली, अहियारी-चहुंटा, बाजितपुर और टेकटार में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ बूढ़े-बुजुर्ग, नौजवान युवक सहित महिलाओं और बच्चों द्वारा जुलूस के शक्ल में प्रभात फेरी निकाली गयी. करवा में एजाज अनवर के नेतृत्व में हाफिज सगीर, मौलाना चमन कादरी, साबिर अहमद निजामी आदि ने शिरकत की. इस अवसर पर कमरुज्जमा उर्फ़ लाल साहब, गुफरान, तमन्ने, मो. मंजूर आदि भी शामिल हुए. वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिलादुलनबी हजरत मुहम्मद(सल्लू) के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला त्योहार है.
जगह-जगह से निकला जुलूस : बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ईद मिलादुनवी का जुलूस मुस्लिम भइयों ने निकाला. जुलूस साहो, अहिलवाड़ा, पटनिया, सुपौल सहित अन्य स्थानों पर निकला. निर्धारित स्थल पर समागम किया गया. इस मौके पर दर्जनों लोग जुलूस में मौजूद थे.
फातिहा ख्वानी के साथ संपन्न हुआ ईद मिलनदुनवी :बेनीपुर. ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर विभिन्न गांवों से निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी खानकाह अहमदी आशापुर पहुंच सलातो सलाम व फातिहा ख्वानी के साथ संपन्न हो गया. जुलूस में शामिल अक़ीदतमन्दों के हाथों में लाल हरे रंगों के झंडे व बैनर थे. इसमें सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे और खाना काबा व रौजाए रसूल की तस्वीर भी बनी थी. बेनीपुर से निकले जुलूस का नेतृत्व मो. कासिम, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मो.ज़ाकिर पौरी के जुलूस का नेतृत्व मो. ज़फ़ीर गुलाम ताजी, मो. रफ़ीक़ अंसारी, बहेड़ा के जुलूस का नेतृत्व मौलाना समीउल्लाह, अबूबकर रिजवी आदि कर रहे थे. इसी प्रकार हनुमाननगर, करहरी, बसुहाम एवं बदरबन्ना आदि गांव से भी जुलूस निकाला गया. वही दूसरी ओर खानकाह अहमदी आशापुर में परंपरागत तरीका से ईद मीलादुन्नबी का आयोजन 11 नवंबर की शाम से किया गया. इसमें मौलाना ने कहा कि हमारे नबी सारी दुनिया के लिये रहमत बन कर दुनिया में तशरीफ़ लाये.
जीवनी पर डाला प्रकाश : कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड के भालुका गांव में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जलसा आगाज भालुका जमा मसजिद के इमाम हाफिज समद साहेब एवं मौलाना वसीम साहब, मौलाना जाकिर साहेब मौलाना, अजीम साहेब, उमर फारूक ने विस्तार से औलामे ने मुहम्मद के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही इस जलसे में मो. मंसूर, रईश, मुस्ताक, निराले, अमजद, औरंजेब, मस्कुर, तनवीर, तसवीर और सारे युवा से बुजर्गों ने भाग लिया.
कार्यक्रम आज : अलीनगऱ खानकाह चिश्तिया, फरीदिया, साबरिया श्यामपुर में आगामी 13 दिसंबर को ईद मीलादुन्नबी का आयोजन किया जायेगा. इसमें परंपरागत तरीके से हजरत मोहम्मद के नक्शे पर जियारत अमल में आयेगा. मीलाद कुरआन ख्वानी फातिहा ख्वानी और महफिले समां का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement