11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों के लिए रबीउल अब्बल का दिन बहुत अफजल

जुलूस में शामिल लोग. आमद मरहबा की गूंज के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी दरभंगा : ईद मिलादुन्नवी पर सरकार की आमद मरहबा व हुजूर की आमद मरहबा की गूंज के साथ सुबह आठ बजे से ही शहर एवं सुदूर देहातों में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में मुसलमान जुलूस में शामिल हुए. परंपरागत […]

जुलूस में शामिल लोग.

आमद मरहबा की गूंज के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी
दरभंगा : ईद मिलादुन्नवी पर सरकार की आमद मरहबा व हुजूर की आमद मरहबा की गूंज के साथ सुबह आठ बजे से ही शहर एवं सुदूर देहातों में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में मुसलमान जुलूस में शामिल हुए. परंपरागत वेशभूषा में पैदल, मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों पर लोग नात-ए-पाक पढ़ते चले रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी, चाय, शर्बत की कई जगह व्यवस्था थी. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर झंडे, पोस्टर, बैनर, तोरण द्वार आदि लगाये गये थे. मुसलमान इस्लामी लिबास में हाथ में झंडा लेकर हजरत मुहम्मद के जन्म दिन की खुशियां मना रहे थे.
जुलूस किलाघाट से शुरू होकर उर्दू बाजार, करमगंज, दुमदुमा, दारूभट्टी चौक, नाका नंबर छह होते हुए खान चौक पहुंचा. वहां पहले से बेंता, शाहगंज, रहमगंज, फैजुल्लाहखान, बाउली, बेला, कटहलबाड़ी, कादिराबाद, असगांव, बहादुरपुर का जुलूस मौजूद था. इसके बाद सभी साथ में मौलागंज, खानचौक, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, मशरफ बाजार होते हुए वापस किलाघाट पहुंचा. यहां जुलूस को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल वाजिद कादरी ने कहा कि आज का दिन रबीउल अब्बल का दिल मुसलमानों के लिए बहुत अफजल है. आज ही के दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम दुनिया में तशरीफ लाये. रियाज खान कादरी ने सलाम पढ़ाया. इसके बाद सबों ने मिलकर दुआएं मांगी. जुलूस में अंजुमन कारवां-ए-मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी, सैयद नूर अली शाह, सैयद बाबू हजुर, इंजीनियर गनी हैदर खान, अब्दुल सलाम खान मुन्ना, गुलरेज अहमद, रजाउल्लाह अंसारी, सैयद जियाउर रहमान दुलारे, शरफे आलम तमन्ने, हाजी मोईन कुरैशी, डॉ कमरूल हसन, मो वसीम अहमद, आस मुहम्मद, सैयद खलीकुज्जमा, रूस्तम हसन, मो वसीम अहमद, आस मुहम्मद, सैयद अबदुस्सलाम खां उर्फ मुन्ना खां, डॉ फैजुल्लाह, अलीहसन अंसारी, खाजिद रजा कादरी आदि मौजूद थे.अंजूमन खुदाम-ए-मिल्लत का जुलूस किलाघाट से चलकर उर्दू बाजार, बीबी पाकर, करमगंज, इमामबाड़ी, दारूभट्ठी चौक, रहमगंज, खान चौक, मौलागंज नाका नंबर पांच,खानकाह चौक, दरभंगा टावर होते हएु मदरसा हमीदिया किलाघाट के मैदान में समाप्त हुआ.
अंजुमन खुदाम-ए-मिल्लत ने आयोजित किया नातव तकरीर : अंजुमन खुदाम-ए-मिल्लत का उलेमाओं एवं नातखाना का कार्यक्रम देर रात जारी रहा. मदरसा हमीदिया किलाघाट में तकरीर एवं नात शिक्षित मुसलिम महिलाओं के लिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें