सदर : मब्बी ओपी के श्यामनगर मखनाही निवासी वशिष्ठ मंडल का घर रविवार को देर रात आग लगने से जलकर राख हो गया. घटना में एक मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गयी. साथ ही कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि हजारों रूपये मूल्य का सामान जल गया. बताया जाता है कि दरवाजे पर जल रहे घूरा की आग से घर जल गया. अग्निपीड़ित परिवार को अंचल की तरफ से तत्काल तीन
हजार रूपये नकद एवं 50-50 किलो गेहूं व चावल दिया गया है. स्थानीय मुखिया शमशे आलम खां ने भी पीड़ित को सहायता दी है. जानकारी के अनुसार रविवार को शाम अधिक ठँड पड़ने को लेकर घरवाले दरवाजे पर घूरा लगाकर सो गये. इसी बीच आग घर में पकड़ लिया. आग की लपटें तेज होने पर किसी की नजर उस पर गयी. जबतक गांववाले आग पर काबू पाते तबतक सबकुछ जल चुका था.