सूरज ने नहीं खोली आंख
Advertisement
ठंड से कांपा तन-मन बढ़ी ठंड. दिनभर गिरता रहा पाला, तापमान 12 डिग्री
सूरज ने नहीं खोली आंख घरों में सिमटे रहे लोग अलाव की व्यवस्था नहीं शाम में सड़कें सुनसान गरीबों की रोटी पर आफत दरभंगा : बीते पांच दिनों से चल रही पछिया हवा ने गुरुवार को अपना पूरा रूप दिखा दिया. सुबह आंख खुलते ही ठंड की सिहरन शरीर को चीर गया. लोग रजाई हटाने […]
घरों में सिमटे रहे लोग
अलाव की व्यवस्था नहीं
शाम में सड़कें सुनसान
गरीबों की रोटी पर आफत
दरभंगा : बीते पांच दिनों से चल रही पछिया हवा ने गुरुवार को अपना पूरा रूप दिखा दिया. सुबह आंख खुलते ही ठंड की सिहरन शरीर को चीर गया. लोग रजाई हटाने से कतराते रहे. स्कूली बच्चे ना-नुकुर के बाद भी तैयार होकर घर से निकले तो जरूर लेकिन उनकी हालत काफी खराब रही. सुबह धुंध के कारण रास्ता दिख नहीं रहा था. 10 बजे के करीब धुंध कुछ कम हुई, पर ठंड में कमी नहीं आयी. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक तापमान 12 डिग्री पर आ गयी. तापमान में आयी गिरावट से विशेषकर रोज कमाने खाने वालों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम होते ही नगर की सड़कें सुनसान हो गयी. दुकानों की शटर सात बजते-बजते गिर गयी.
वीरान हुई सड़कें: गुरुवार की सुबह तथा शाम होते ही सड़कें वीरान हो गयी. सुबह में सिर्फ वही लोग व वाहन नजर आये जिन्हें चलने के सिवा अन्य कोई चारा नहीं था. लोगों ने आज दिन की शुरुआत काफी देर से प्रारंभ की. इस कारण सरकारी ही नहीं बल्कि निजी संस्थाओं में भी लोग देर से पहुंचे. कामकाज पर भी इसका असर देखा गया. लोग अपने हाथों को अधिकांश समय जेब में ही डाले नजर आये.
आग में राहत की तलाश: ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. जगह-जगह निजी स्तर से अलाव जलाकर लोग उसका लाभ लेते देखे गये. चौक-चौराहे पर स्थानीय दुकानदारों ने आग का प्रबंध किया था. इन जगहों पर राहगीर व मजदूर वर्ग के लोग हाथ सेकते नजर आये.
गरम कपड़ों में लिपटे बच्चे: विपरीत मौसम के बावजूद स्कूल जाने की लाचारी से बच्चे परेशान रहे. अभिभावकों ने बच्चों को गर्म कपड़ों से लाद रखा था. इससे उनकी आंखे ही मात्र नजर आ रही थी. वैसे पब्लिक स्कूलों के ड्रेस कोड के कारण यहां के बच्चे ठंडमें भी व्यवस्था की दंश
झेलते नजर आये.
लाइट जलाकर चली गाड़ियां
सुबह में धुंध के कारण दृश्यता काफी कम गयी थी. इस कारण दिन में भी सड़कों पर लाइट जलाकर वाहनों का परिचालन किया गया. धुंध के कारण गाड़ी चालकों को काफी परेशानी हुई. गाड़ियों की रफ्तार काफी कम देखी गयी. शहर के बाहर तो हालत और खराब रहा. फोरलेन पर घिसट-घिसट कर गाड़ियां चलती दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement