दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में सोमवार को एक मरीज के महिला परिजन ने एक पीजी डॉक्टर को गाली-गलौज के साथ फटकार लगायी. हंगामा को देख बगल की यूनिट की एक वरीय डॉक्टर के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और एक बड़ी घटना टल गयी. गुस्साए पीजी डॉक्टर राजीव कुमान ने एचओडी से इसकी शिकायत की. जानकारी के अनुसार जगतारण देवी डाॅ बीके सिंह की यूनिट में भरती है. मरीज (दम्मा) की रोगी है.
Advertisement
नयी दवा लिखने पर बढ़ा विवाद डॉक्टरों ने एचओडी से की शिकायत
दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में सोमवार को एक मरीज के महिला परिजन ने एक पीजी डॉक्टर को गाली-गलौज के साथ फटकार लगायी. हंगामा को देख बगल की यूनिट की एक वरीय डॉक्टर के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और एक बड़ी घटना टल गयी. गुस्साए पीजी डॉक्टर राजीव कुमान ने एचओडी से इसकी […]
पीजी डॉक्टर की एक टोली आज अपने यूनिट के मरीजों के राउंड पर निकली थी. डॉक्टर की टोली मरीज जगतारण देवी के बेड के समक्ष पहुंची. परिजन ने डॉक्टरों से शिकायत की कि पूर्व की दवा मरीज पर असर नहीं कर रहा है. उसकी हालत जस की तस है. ऑन दी स्पॉट मरीज की जांच पड़ताल हुई. डॉक्टरों ने पूर्व की दवा के बदले हाई पावर की एक दवा लिख दिया और उसे शीघ्र लाने के लिए कहा. इसपर महिला परिजन ने नई दवा लिखने पर आपत्ति दर्ज की. डॉक्टरों ने परिजनों को बहुत समझाने की कोशिश की. इस दौरान परिजन डॉक्टरों के साथ बदतमीजी करने लगे. महिला परिजन के इस व्यवस्था को देख सभी डॉक्टर परेशान हो गये.
पहुंचे इंचार्ज: बगल की एक यूनिट में इंचार्ज डाॅ यूसी झा मरीजों को देख रहे थे. हंगामा सुन डाॅ झा पहुंच गये. फिर भी महिला परिजन की बदतमीजी थम नहीं रही थी. अंतत: परिजन डॉक्टरों को धमकी देते हुए दवा लाने के लिए निकल गये. पीजी डॉक्टरों ने एचओडी डाॅ बीके सिंह से इसपर शिकायत दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement