लोक उत्सव में 17 को तीन आयु समूह में होगी प्रतियोगिता
Advertisement
मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कल से
लोक उत्सव में 17 को तीन आयु समूह में होगी प्रतियोगिता दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव में आयोजित मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों का पंजियन सात से 14 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता 17 दिसंबर को 11.3 बजे से नेहरु स्टेडियम में होगी. इसका विषय ऑन स्पॉट निर्धारित किया जायेगा. तीन कोटि […]
दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव में आयोजित मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों का पंजियन सात से 14 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता 17 दिसंबर को 11.3 बजे से नेहरु स्टेडियम में होगी. इसका विषय ऑन स्पॉट निर्धारित किया जायेगा. तीन कोटि में होने वाले इस प्रतियोगिता के पहला समूह पांच से 12 वर्ष के बच्चों एवं दूसरा समूह 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग कीहोगी. वहीं तीसरे समूह में 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी शामिल होंगे. उम्र की गणना 30 नवंबर 16 के आधार पर होगी. पंजियन शहर के पांच जगहों पर होगा. नेहरु स्टेडियम के जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय, डीपीओ प्रारंभिक एवं सर्व शिक्षा अभियान, एमएल एकेडमी,
राज उच्च विद्यालय एवं मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय में पंजियन कार्यालय अवधि में होगा. यह निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक् में लिया गया. बैठक में आइटी मैनेजर पूजा कुमारी, लनामिवि के कृष्ण कुमार कश्यप, उच्च विद्यालय बहेड़ी के प्रधानाध्यापक राम बुझावन यादव रमाकर एवं डा. जाकिर हुसैन शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के डा. मंजर सुलेमान मौजूद थे.
बैठक में पंजीयन के लिए प्राधिकृत केंद्र के प्रधान का समेकित सूची 15 दिसंबर को समाहरणालय में आइटीमैनेजर को सुपूर्द करने को कहा गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को उम्र प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी साथ लाना आवश्यक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement