एड्स दिवस आज . डीएमसीएच में प्रतियोगिता
Advertisement
एड्स पर नियंत्रण को फैलाएं जागरूकता
एड्स दिवस आज . डीएमसीएच में प्रतियोगिता दरभंगा : विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच लेक्चर थियेटर में आयोजित फोटो प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने किया. पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित समारोह में प्राचार्य डॉ सिंहा ने डाक्टरों को लोगों के बीच एड्स नियंत्रण की […]
दरभंगा : विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच लेक्चर थियेटर में आयोजित फोटो प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने किया. पीएसएम विभाग की ओर से आयोजित समारोह में प्राचार्य डॉ सिंहा ने डाक्टरों को लोगों के बीच एड्स नियंत्रण की जागरुकता फैलाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि इस रोग पर नियंत्रण के लिए अशिक्षित लोगों को जागरुक करें. एचआइवी का मतलब है ह्युमन इम्युनडिफिशिएंसी सिंड्रोम (एचआइवी). इसके कारण लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता घट जाती है. इसका हमला सीडी चार कोशिकाओं पर विशेष रूप से होता है. एचओडी डॉ चितरंजन राय ने कहा कि इस रोग के इलाज के लिए सरकार ने मुफ्त सुविधाएं दी है. आप इसकी सुविधाओं से लाभ उठाएं. हरेक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी मुफ्त जांच और दवा की आपूर्ति की गयी है. वायरस उसकी प्रतिरक्षण प्रणाली को बहुत कमजोर कर देता है. मंच संचालन डॉ एसडी सिंह ने किया.
फोटो प्रतियोगिता में अव्वल रही शिखा
एड्स पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम शिखा झा, द्वितीय अंकिता और तृतीय स्थान पर अस्मिता कौर रही. संयुक्त रूप से दो छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर डॉ रमण कुमार वर्मा, डॉ सूरज नायक, डॉ वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement