अनदेखी . देशी व दंत चिकित्सक संभाल रहे व्यवस्था
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं करना चाहते चिकित्सक
अनदेखी . देशी व दंत चिकित्सक संभाल रहे व्यवस्था सीएस ने कहा, अधिकतर चिकित्सकों ने करा लिया तबादला स्थायी समिति गठन को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नामित दरभंगा : जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थायी समितियों के गठन, आय स्रोतों के सृजन, ग्रामीण विद्युत आपूर्ति […]
सीएस ने कहा, अधिकतर चिकित्सकों ने करा लिया तबादला
स्थायी समिति गठन को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नामित
दरभंगा : जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थायी समितियों के गठन, आय स्रोतों के सृजन, ग्रामीण विद्युत आपूर्ति एवं परियोजना के कार्यक्रमों, स्वास्थ्य, कृषि कल्याण, वन, योजना, शिक्षा एवं मत्स्य विभागों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में पृथक मिथिला राज्य की मांग को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. मिथिला राज्य की मांग का प्रस्ताव तारडीह के जिप सदस्य माधव झा ने रखी थी.
बैठक में सदस्यों ने मांग रखी कि केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विकास योजना के शिलापट पर त्रिस्तरीय सदस्यों का नाम अंकित हो. स्थायी समिति के गठन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को जवाबदेही दी गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, जनवितरण विभाग पर सदस्यों ने लापरवाही का आरोप लगाया.
282 के विरुद्ध जिले में मात्र 87 चिकित्सक: सिविल सर्जन ने कहा कि पीएचसी, रेफरल एवं सामूदायिक अस्पताल के लिए जिला में डाक्टरों का 282 पद स्वीकृत है. पर मात्र 87 कार्यरत हैं. कोई भी डाक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना नहीं चाहता. जो हैं भी अधिकांश सचिवालन से स्थानांतरण करा चुके हैं. यूनानी, दंत, आयूष एवं अन्य डिग्रीधारी डाक्टरों से कार्य लिया जा रहा है. जहरीले जानवर के काटने से बचाव की दवा एवं अन्य आकस्मिक दवा की सप्लाई बंद है. थोड़ा बहुत रोगी कल्याण एवं अन्य माध्यमों से दवा की खरीद हो रही है.
दो साल में बिजली व्यवस्था हो जायेगी दुरुस्त :सदस्यों ने जब बिना बल्ब जलाये बिजली बिल आने, तार, पोल अब भी गांव तक नहीं पहुंचने, ग्रीड में कर्मचारियों का अभाव, विभाग की लापरवाही से दुर्घटना एवं मुआवजा के मामले को उठाया तो ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दो साल का समय दें घर-घर बिजली पहुंचेगी. कर्मियों का रोना रोते हुए अधिकारी ने कहा कि 468 कर्मियों की नियुक्ति जल्द होनी है. कंप्यूटर की गड़बड़ी को ठीक किया जायेगा.
विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा
जिला पर्षद की बैठक में बोलते डीडीसी विवेकानंद झा.
बैठक से गायब रहे कई अधिकारी
बैठक से गायब डीएसओ, डीसीओ पर सदस्यों ने हंगामा किया. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा ने कहा कि इस मसले पर डीएम से शिकायत की जायेगी. बैठक में मनरेगा, सात निश्चय में भी जिप सदस्यों की सहभागिता के अधिकार पर डीडीसी ने कहा कि अधिकार एवं कर्त्तव्य के लिए सरकार से गाइडलाइन मांगी जायेगी. बैठक में पंचवें वित्त की योजना के लिए प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हुआ. बैठक में मछली मंडी एवं बाजार की योजना अविलंब पूरा करने पर बल दिया गया. जनवितरण में हो रहे भ्रष्टाचार पर सदस्यों ने कहा कि पीडीएस दुकानों पर लाभुकों को परेशान किया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि डीएम इस मामलों पर काफी गंभीर हैं. कई पीडीएस दुकानदारों सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी. डीएम के निर्देश पर छापामारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement