दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद ने नागरिक उड्डन विभाग के उड़ान उड़े देश का आम आदमी के तहत दरभंगा से हवाई सेवा प्रारंभ करने के प्रयास का स्वागत किया है. परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने नागरि उड्डन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को इस जिला को प्रथम सौभाग्य देने का अनुरोध किया है.
उन्होंने वाणिज्यिक सेवा प्रारंभ करने के हवाई अड्डे निरीक्षण को अच्छा पहल बताया है. वहीं दूसरी ओर परिषद ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की लेट लतीफी एवं सीवान के बाद पेंट्री कार सुविधा नहीं देने पर ध्यान आकृष्ट कराया है. परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने सुपरफास्ट ट्रेन के औसतन 15 घंटे विलंब से चलने के अधिकांश सवाल उठाते हुए पूर्व की भांति चलाने का अनुरोध किया है.