18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता के जयगान के साथ मेले का आनंद

आस्था. नवाह में उमड़ रहा भक्तों का रेला दरभंगा : नगर तीर्थ श्यामा धाम में श्रद्धालुओं की भक्ति छलक रही है. जैसे-जैसे नवाह महायज्ञ उत्तरार्द्ध की ओर कदम बढ़ा रहा है, भीड़ बढ़ती जा रही है. गुरूवार को पूरा राज परिसर संध्याकाल भक्तों से पट गया. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. शांति तथा […]

आस्था. नवाह में उमड़ रहा भक्तों का रेला

दरभंगा : नगर तीर्थ श्यामा धाम में श्रद्धालुओं की भक्ति छलक रही है. जैसे-जैसे नवाह महायज्ञ उत्तरार्द्ध की ओर कदम बढ़ा रहा है, भीड़ बढ़ती जा रही है. गुरूवार को पूरा राज परिसर संध्याकाल भक्तों से पट गया. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. शांति तथा सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे. मां श्यामा मंदिर न्यास समित की ओर से चल रहे अखंड नामधुन महायज्ञ में एक तरफ श्रद्धालु जहां माता की पूजा-अर्चना कर अपनी भक्ति निवेदित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेले का भी जमकर आनंद उठा रहे हैं.
माधवेश्वर परिसर के बाहर दूर तक फैली मेले की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का तांता लगा रहा. एक ओर नोटबंदी के कारण बाजार की पुरानी रौनक भले ही अभी तक नहीं लौट सकी हो लेकिन दूसरी ओर इस मेले में इसका कोई असर नहीं दिख रहा. दूर-दूर से आये दुकानदारों की बिक्री खूब हो रही है. खासकर महिला के श्रृंगार प्रसाधन की दुकान पर भीड़ जमा रहती है. बच्चे भी इस मौके का खूब आनंद उठा रहे हैं. इनकी मौज-मस्ती के लिए भी पूरे प्रबंध हैं. डांसिंग झूला, टावर झूला, मिकी माउस आदि का बच्चे खूब लुत्फ ले रहे हैं. दूर-दूर से पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की टोली पूरे दिन भक्ति भाव के संग मेले का मजा लेते नजर आ रही है.
उल्लेखनीय है कि श्यामा धाम में अहर्निश माता का नामधुन जाप चल रहा है. भक्तगण इसमें समवेत होकर अपनी आराधना कर रहे हैं. शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय धुनों पर हो रहे नामधुन जाप में संध्याकाल भक्त झूमते नजर आये. बता दें कि आगामी 28 नवंबर के पूर्वाह्न 11 बजे यह नवाह विराम लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें