दरभंगा: दरभंगा जंकशन पर दो स्वचालित सीढ़ी (एक्सीलरेटर) लगेगा. यात्रियों की सुविधा के नजरिये से आने वाले दिन में इसका निर्माण किया जायेगा. यह बात मंडल रेल प्रबंधक एके मल्लिक ने कही. गुरुवार को जंकशन पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक एक्सीलरेटर प्लेटफार्म एक से प्लेटफार्म चार तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा.
वहीं दूसरा का जुड़ाव बाहरी परिसर से होगा. यह रेलवे की योजना में शामिल है. शीघ्र ही इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जंकशन पर नवनिर्मित फूटओवरब्रिज की संकरी सीढ़ी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप इसका निर्माण हुआ है. इससे अधिक चौड़ा इसे नहीं किया जा सकता.
एक्सीलरेटर लगने के बाद यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी. नये पीआरएस-यूटीएस भवन की चौड़ाई कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दस काउंटर बनाये गये हैं. भीड़ बढ़ने पर काउंटरों की संख्या में इजाफा कर दिया जायेगा. इससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. मालूम हो कि कर्मियों की कमी के अभाव में फिलहाल यूटीएस में छह तथा आरक्षण केंद्र में मात्र चार काउंटर का संचालन हो पा रहा है.